ATH NEWS 11 GROUP OF MEDIA

गैर इरादतन हत्या के मामले में जेल में बंद युवती निकली गर्भवती-जाने कैसे ?




थाना लालगंज से RK चौधरी की रिपोर्ट .


ATHNEWS 11 GROUP LALGANJ  :-जनपद के जिला कारागार में गैर इरादतन हत्या के मामले में बंद एक युवती का अचानक पेट दर्द करने लगा तो उसे अस्पताल में जांच हेतु ले जाया गया, जहां पर वह साढ़े तीन महीने की गर्भवती पाई गई है। उक्त घटना से संपूर्ण जेल प्रशासन में हड़कंप मच गया।

प्राप्त जानकारी के अनुसार विगत 7 नवंबर 2024 को कलवारी थाना अंतर्गत गंगापुर माझा ग्राम में भूत-प्रेत की बात को लेकर दो परिवारों में मारपीट हुई थी, जिसमें राम आशीष राजभर 55 पुत्र बीरबल की मौत हो गई थी। उक्त घटना में जोखन पुत्र अयोध्या के परिवार से संबंधित लोगों के खिलाफ गैर इरादतन हत्या का मुकदमा पुलिस नें पंजीकृत किया था। उक्त मामले में विगत 20 नवंबर को संबंधित युवती को गिरफ्तार करके जेल भेजा गया था।

जेल अधीक्षक अंकेक्षिता श्रीवास्तव के अनुसार जेल में बंद होने के पूर्व कैदियों का मेडिकल परीक्षण कराया जाता है, जिसमें उक्त युवती नें अपने गर्भवती होने की बात जानबूझकर छिपाई थी और प्रेगनेंसी किट टेस्ट के दौरान पेशाब की जगह उसमें पानी डाल दिया था, जिससे उसकी रिपोर्ट निगेटिव आई थी। युवती द्वारा इस मामले में मेडिकल स्टाफ को अंधेरे में रखते हुए कोई सहयोग नहीं किया गया था। फिलहाल महिला बंदी की देखरेख के लिए चिकित्सकों की टीम नियुक्त कर दिया गया है और उसकी नियमित जांच कराई जा रही है।

Post a Comment

Previous Post Next Post