संपादक डॉ मदन मोहन मिश्र की रिपोर्ट।
ATHNEWS11 GROUP :-दिनांक 6/1/2025को वरीय पुलिस अधीक्षक, गया के द्वारा इस घटना को गंभीरता से लेते हुए सहायक पुलिस अधीक्षक सह अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी शेरघाटी-1 को घटनास्थल के निरीक्षण के लिए निर्देशित करते हुए नगर पुलिस अधीक्षक, गया के मार्गदर्शन में एवं सहायक पुलिस अधीक्षक सह अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी शेरघाटी-1 के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया। सहायक पुलिस अधीक्षक सह अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी शेरघाटी-1 के द्वारा तत्क्षण घटनास्थल पर पहुंचकर घटनास्थल का निरीक्षण किया गया। प्रारंभिक जांच में पाया गया कि विस्फोट बाजार में मिलने वाले सुतली बम से किया गया है। यह घटना पिता-पुत्र के बीच पूर्व से चल रहे आपसी विवाद के कारण प्रतीत हो रहा है, जिसकी गहन जांच की जा रही है। इस घटना में कोई जान-माल का नुकसान नहीं हुआ है। घटनास्थल से एक मैगजीन, एक खोखा एवं एक जिंदा कारतूस बरामद किया गया है। जान माल का कोई नुकसान नहीं है। FSL और डॉग स्क्वाड टीम को भी घटनास्थल के निरीक्षण के लिए बुलाया गया है। गठित विशेष टीम के द्वारा सूचना संकलन कर तकनीकी अनुसंधान की जा रही है। जल्द ही इस कांड में संलिप्त अपराधकर्मियों की शिनाख्त कर उन्हें गिरफ्तार कर लिया जाएगा। शेरघाटी थाना द्वारा कांड दर्ज कर अग्रतर कार्रवाई की जा रही है।
