ATH NEWS 11 GROUP OF MEDIA

आरएसके पब्लिक स्कूल बस्तीपुर डेहरी में स्पोर्ट्स मीट का हुआ समापन ।



 Ath news 11:-आरएसके पब्लिक स्कूल बस्तीपुर द्वारा प्रायोजित स्पोर्ट्स मीट में प्रतिभागी के तौर पर आरसके पब्लिक स्कूल बस्तीपुर, एस एस कैंब्रियन स्कूल  रोहतास, नौहट्टा तथा  डीपीएस स्कूल डालमियानगर ,सरस्वती विद्या मंदिर तिलौथू के प्रतिभागी खेलकूद में भाग लिए।  स्पोर्ट्स मीट में  मुख्य रूप से  कबड्डी ,वॉलीबॉल चेस ,तथा बैडमिंटन जैसे खेलों का आयोजन हुआ। यह  स्पोर्ट्स मीट खेल प्रतियोगिता पिछले 15 दिनों से चल रहा था ।  इस खेल सीरीज के आयोजित होने से अभिभावकों और बच्चों मे खुशी  की लहर दौड़ पडी है। मौके पर  कई अभिभावकों ने कहा कि इस तरह का खेल का आयोजन आज तक रोहतास जिला के किसी भी स्कूलो मे नही हुआ था, जो कि आरएसके पब्लिक स्कूल के निदेशक आनंद सिंह के नेतृत्व मे स्कूल के प्ले ग्राउंड में हुआ!


 खेल प्रतियोगिता का समापन का शुभारंभ  महिला कॉलेज डेहरी - डालमियानगर के प्राचार्य प्रो डॉ दिग्विजय सिंह एवं  आरएसके  पब्लिक स्कूल के निदेशक सह सचिव आनंद सिंह, निदेशिका गिन्नी सिंह, जनता बालिका विद्यालय के निदेशक जगनारायण पांडे  ने दीप प्रज्वलित कर किया।  अपने संबोधन ने अतिथियों ने आरएसके स्कूल द्वारा इस तरह के आयोजन को खेल जगत में एक नई क्रांति लाने वाला कदम बताया, जिससे निकट भविष्य में इस स्कूल के निदेशक आनंद सिंह निश्चित तौर पर जिले में खेल जगत में नेतृत्वकर्ता के रूप में जाने जाएंगे , इनकी जितनी भी प्रशंसा की जाए वह कम होगा।  मौके पर मुख्य अतिथि  व विशिष्ट अतिथि के साथ डीपीएस स्कूल के निदेशक समीर कुमार राधा शान्ता कॉलेज के प्रोफेसर डॉ अनिल कुमार सिंह, एस एस कैंब्रियन के निदेशक  गौतम गुप्ता ने बच्चों को मैंन ऑफ द मैच, मैंन ऑफ द सीरीज, तथा  स्पोर्ट्स मीट में विभिन्न खेलों में शामिल सभी टीमों के विजेता, उपविजेता तथा शामिल सभी प्रतिभागी खिलाड़ी  को मेडल, ट्रॉफी देकर सम्मानित किया ।  स्पोर्ट्स मीट में शामिल  सभी विद्यालयों के लगभग 200 से अधिक बच्चों ने  भाग लिया। जिसमें कबड्डी के बालक  वर्ग में  आरएसके पब्लिक स्कूल बस्तीपुर विजेता रहा, वही कबड्डी के बालिका वर्ग में एसएसएस कैंब्रियन स्कूल नौहट्टा विजेता बना।  वॉलीबॉल टीम में  आरएसके पब्लिक स्कूल के खिलाड़ियों ने जीत हासिल की वहीं डीपीएस स्कूल डालमियानगर के खिलाड़ी उपविजेता बने। बैडमिंटन बालक एवं बालिका दोनों वर्गों में आरएसके पब्लिक स्कूल तथा चेस में भी आरएसके पब्लिक स्कूल के खिलाड़ी ने जीत हासिल की। वही कबड्डी बालक वर्ग में सरस्वती विद्या मंदिर तिलौथू तथा बालिका कबड्डी में आरएसके पब्लिक स्कूल बस्तीपुर, बालिका बैडमिंटन में डीपीएस स्कूल डालमियानगर , तथा चेस में एस एस एस कैंब्रियन स्कूल नौहट्टा के खिलाड़ी उपविजेता रहे।

कार्यक्रम का संचालन  आरएसके पब्लिक स्कूल के निदेशक आनंद सिंह , निदेशिका गिन्नी सिंह ,डिप्टी डायरेक्टर  रंजन कुमार सिंह , प्रधानाचार्य राज नारायण सिंह , प्रेमलता शर्मा , अखिलेश कुमार सिंह, स्पोर्ट्स टीचर बदल गुरु एवं अमित गुरु,सोमदेव ओझा सुनील प्रजापति तथा विद्यालय के सभी शिक्षक एवं शिक्षिकाओं ने भाग लिया। समापन के मौके पर स्कूल के निदेशक आनंद सिंह ने कहा कि यहां पहली बार  स्पोर्ट्स मीट का आयोजन किया गया,जिसका परिणाम काफी अच्छा रहा । इस स्पोर्ट्स मीट में प्रतिभागी बनने वाले सभी स्कूलों एवं सहयोगियों को इस सफलता के लिए आभार व्यक्त करता हूं। उन्होंने कहा कि इस तरह का खेल  का आयोजन सभी विद्यालयों में होना चाहिए , इससे बच्चों को खेल के साथ सीखने और उनके जीवन शैली बदलने में काफी मदद मिलेगी। उन्होंने यह भी कहा कि हमारा प्रयास है कि अगले वर्ष जिले भर के स्कूलों को अपने विद्यालय  पर आयोजित होने वाले स्पोर्ट्स मीट में शामिल करने का मन बनाया है, ताकि बच्चो का सर्वागिण विकास हो।

आरएसके पब्लिक स्कूल के खिलाड़ियों में साकिब आलम (वॉलीबॉल ), ओम किशन , रिया कुमारी (कबड्डी) , आयुष गौरव( चेस )तथा शुभ शर्मा, सृष्टि सिंह( बैडमिंटन ) में बेहतर प्रदर्शन किया। मुख्य अतिथि के द्वारा इन्हें मैन ऑफ द मैच तथा मैन ऑफ द सीरीज ट्रॉफी से सम्मानित किया गया।

Post a Comment

Previous Post Next Post