ATH NEWS 11 GROUP OF MEDIA

श्यामदेउरवां पुलिस ने महज 12 घंटे में किया गोलीकांड का खुलासा, आरोपी गिरफ्तार।





महाराजगंज-: जनपद महराजगंज की श्यामदेउरवां पुलिस ने मात्र 12 घंटे के भीतर गोलीकांड का खुलासा करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस अधीक्षक सोमेन्द्र मीणा के निर्देशन में हुई इस कार्रवाई में आरोपी अजीत सिंह (निवासी परसिया इंदरपुर) को गिरफ्तार किया गया, जो 11 फरवरी 2025 की रात महुअवा महुई गांव में गोली मारने की घटना में वांछित था।

घटना 11 फरवरी की रात 11:30 बजे की है, जब आरोपी अजीत सिंह नशे की हालत में महेन्द्र गौड़ के घर पहुंचा और शराब पीने के लिए गिलास व पानी मांगा। मना करने पर उसने गाली-गलौज की और देशी कट्टे से फायर कर दिया, जिससे महेन्द्र गौड़ के बाएं हाथ में गोली लग गई। इस वारदात की सूचना मिलते ही पुलिस ने तत्काल मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी।

गिरफ्तारी और बरामदगी-

12 फरवरी को पुलिस ने भटहट स्थित विद्युत उपकेंद्र के पास से आरोपी अजीत सिंह को गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तारी के दौरान उसके पास से घटना में प्रयुक्त 12 बोर का एक देशी तमंचा, दो जिंदा कारतूस, एक खोखा कारतूस और स्कूटी (यूपी 53 CB 8803) बरामद की गई। इसके बाद आरोपी के खिलाफ आर्म्स एक्ट की धाराएं भी जोड़ दी गईं।

आरोपी का आपराधिक इतिहास-

गिरफ्तार आरोपी अजीत सिंह पर पहले से ही कई गंभीर आपराधिक मुकदमे दर्ज हैं, जिनमें लूट, हत्या के प्रयास, गैंगस्टर एक्ट और आर्म्स एक्ट के मामले शामिल हैं।

गिरफ्तार अभियुक्त का विवरण:-

1.अजीत सिंह पुत्र रामसूरत सिंह उम्र करीब 29 वर्ष निवासी परसीया इन्दरपुर थाना श्यामदेउरवां जनपद महराजगंज ।

बरामदगी- एक अदद देशी तमंचा नाजायद बोर 12, दो अदद जिन्दा कारतूस बोर 12, एक अदद खोखा कारतूस बोर 12, एक अदद स्कूटी यूपी 53 CB8803।

 विद्धुत उपकेन्द्र भटहट के पीछे जाने वाली नहर के पास ।अपराधिक इतिहास-

1.मु0अ0सं0 047/2025 धारा 109/352 बी0एन0एस0 व 3/5 आर्म्स एक्ट थाना श्यामदेऊरवा जनपद महराजगंज

2.मु0अ0सं0 361/2012 धारा 394/411 भादवि थाना पिपराईच जनपद गोरखपुर ।

3.मु0अ0सं0 70/2012 धारा 392 भादवि थाना गुलरिहा जनपद गोरखपुर ।

4.मु0अ0सं0 171/2018 धारा 504/506/325 भादवि थाना श्यामदेउरवां जनपद महराजगंज ।

5.मु0अ0सं0 48/2020 धारा 307/323/504/506 भादवि थाना श्यामदेउरवां जनपद महराजगंज ।

6.मु0अ0सं0 190/2020 धारा 3(1) यूपी गैगेस्टर एक्ट थाना श्यामदेउरवां जनपद महराजगंज ।

गिरफ्तार करने वाली टीम का विवरण-  चौकी प्रभारी कतरारी उ0नि0 रामरतन यादव थाना श्यामदेउरवां, उ0नि0 अंकित श्रीवास्वत, हे0का0 लक्ष्मीकान्त तिवारी, का0 अनुराग यादव,का0 भीमल यादव, का0 इस्तयाक अंसारी शामिल रहे।

Post a Comment

Previous Post Next Post