ATH न्यूज़ 11 से दीपिका की रिपोर्ट ।
मोरबे /गढ़वा :- 17 वीं सीनियर राज्य स्तरीय महिला कबड्डी प्रतियोगिता गढ़वा की टीम ने कोडरमा को 51- 23 पॉइंट के अंदर से हराकर विनर रही कप्तान खुशी कुमारी रही जिनका महत्वपूर्ण योगदान रहा साथ में चांदनी कुमारी बबली कुमारी अंजनी कुमारी संगीता कुमारी अमृता कुमारी अंशु कुमारी बबिता कुमारी रानी कुमारी ज्योति कुमारी और तानिया कुमारी और कोच संतोष कुमार मौर्य उत्क्रमित उच्च विद्यालय मोरबे। इधर दो-तीन वर्षों से मोरबे की बालिकाओं ने कबड्डी की प्रतियोगिताओं में प्रतियोगिताओं में अपना महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है गढ़वा को खिताब दिलाने का कार्य किया है। इस जीत से पुरा विद्यालय परिवार हर्षित है। शारीरिक शिक्षक सह विद्यालय प्रभारी संतोष कुमार मौर्य ने पुरी टीम को शुभकामनाएं दी ।

