ATH NEWS 11 GROUP OF MEDIA

एनसीसी "सी"सर्टिफिकेट परीक्षा 2025 का हुआ आयोजन।



                                                   डेहरी से रिंटू सिंह की रिपोर्ट।  

 ATH NEWS 11:-तेरह बिहार बटालियन एनसीसी औरंगाबाद के तत्वाधान में राधा शांता कॉलेज , तिलौथू में चल रहे पांच दिवसीय सीएटीसी प्रशिक्षण शिविर के चौथे दिन शनिवार  को "सी" सर्टिफिकेट परीक्षा से संबंधित प्रायोगिक विषय का परीक्षा आयोजित किया गया ।इस परीक्षा में 13 बिहार बटालियन एनसीसी औरंगाबाद एवं 5 बिहार बटालियन एनसीसी आरा के भिन्न- भिन्न कॉलेजों के 251 कैडेट्स शामिल हुए। जिसमें 162 छात्र एवं 89 छात्राएं हैं । शनिवार की परीक्षा इस  केंद्र  के पीठासीन पदाधिकारी पांच  बिहार बटालियन एनसीसी आरा के कमांडिंग आफिसर कर्नल मनु तिवारी के नेतृत्व में संपन्न हुआ। परीक्षा के पूर्व सभी कैडेटों की कागजातों की जांच की गई, तत्पश्चात सभी को परीक्षा में सम्मिलित किया गया।

 चल रहे इस "सी" सर्टिफिकेट परीक्षा का जायजा लेते हुए 13 बिहार बटालियन औरंगाबाद के पीठासीन सदस्य लेफ्टिनेंट कर्नल प्रदीप कुमार तक्षक ने बताया कि सभी कैडेट्स पूरे अनुशासन के साथ "सी"सर्टिफिकेट परीक्षा के प्रायोगिक विषय के परीक्षा को दे रहे हैं, और कल रविवार को  लिखित परीक्षा देंगे। सभी कैडेट्स की 3 साल की मेहनत आज प्रायोगिक परीक्षा में बंद हो गई है।

 इस मौके पर राधा शांता महाविद्यालय तिलौथू के प्राचार्य डॉ अशोक कुमार सिंह,एवं 05 बिहार बटालियन आरा और 13 बिहार बटालियन औरंगाबाद के सभी सैन्य एवं असैन्य कर्मी सहित कॉलेज के डॉ अनिल कुमार सिंह,प्रो महेंद्र गुप्ता, प्रो सुरेंद्र पाठक , प्रो अनुज कुमार , रविंद्र प्रसाद सिंह, अक्षय सिंह ,मुरली सिंह सहित अन्य लोग उपस्थित रहे।

Post a Comment

Previous Post Next Post