ATH NEWS 11 GROUP OF MEDIA

संग्रहे खुर्द रविदास मंदिर में संत शिरोमणि रविदास जी की 648वीं जयंती धूमधाम से मनाई गई जाने खबर विस्तार से।



झारखंड जिला गढ़वा। आज दिनांक 12 फरवरी 2025 दिन बुधवार को गढ़वा जिला अंतर्गत संग्रहे खुर्द रविदास मंदिर में बहुत ही धूमधाम से पूजा अर्चना कर रविदास जी के 648वीं जयंती मनाई गई, वही रविदास मंदिर कमिटी के अध्यक्ष कयास राम द्वारा यह कहा गया कि मंदिर कमिटी की ओर से रविदास जयंती के शुभ अवसर पर सभी ग्रामीण तथा देशवासियों को हार्दिक हार्दिक बधाई एवं ढेर सारी शुभकामनाएं देते हुए कहा कि हम सभी ग्रामीण मिलकर संत शिरोमणि रविदास जी के जयंती हर वर्ष मनाते हैं और आगे भी मानते रहेंगे और यह भी बताया गया कि संतो के संत संत शिरोमणि रविदास जी की भक्ति पूरे देश में जाना जाता है


उन्होंने मन सच्चा तो कठौती में गंगा का भी उदाहरण दिया वहीं पर मंदिर के उपाध्यक्ष राकेश रोशन ने सभी ग्रामीणों को शुभकामनाएं देते हुए कहा  कि अगले बार रविदास जयंती के अवसर पर इससे भी अच्छा जो समाज के हित में हो सके जैसे मिशन गायक गायिका संगीत का भी व्यवस्था किया जाएगा वहीं इस मंदिर के प्रांगण में जुटे मंदिर कमेटी के सदस्य एवं अन्य इस प्रकार से,लालू राम सदस्य, मुंद्रिका राम कोषाध्यक्ष, श्याम बिहारी राम सचिव,सीताराम उपकोषाध्यक्ष, बोधाचार्य रामचंद्र राम, राज बलिराम,पवन राम, लक्ष्मण राम, उदय राम डीलर, सुरेंद्र राम डीलर, राज बिहारी राम, एवं सैकड़ो लोग मौजूद थे।


 गढ़वा थाना से सुनील कुमार की रिपोर्ट।

Post a Comment

Previous Post Next Post