डिहरी रिर्पोटर डॉ शशिभूषण पाठक की रिपोर्ट।।
तिलौथू /रोहतास:–आज दिनांक 02-02-2025 दिन रविवार को मानवाधिकार एसोसिएशन, नई दिल्ली (पटना जोन) की विमेन प्रोटेक्शन सेल की डिविजनल सेक्रेटरी रत्ना सिन्हा के नेतृत्व में स्वर्णकार गली, तिलौथू में संचालित नि:शुल्क पाठशाला के बच्चों को ड्राइंग सेट भेंट किया गया। इस अवसर पर जिला रोहतास ग्रामीण की सदस्य मीनू श्रीवास्तव, मनीषा श्रीवास्तव, चंदन कुमार, डॉ. शशि पाठक और सावली सिन्हा भी मौजूद रहे।
यह नि:शुल्क पाठशाला समाजसेवी सत्यानंद कुमार के द्वारा संचालित की जाती है, जिसमें आर्थिक रूप से कमजोर 30 बच्चों को नियमित रूप से शिक्षा प्रदान की जाती है। बच्चों को प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से रंग और पोस्टर का यह उपहार दिया गया, ताकि वे अपनी रचनात्मकता को निखार सकें।
इस अवसर पर रत्ना सिन्हा ने कहा कि मानवाधिकार एसोसिएशन समाज के हर वर्ग की सेवा के लिए समर्पित है। संगठन का उद्देश्य गरीब, असहाय और निर्धन परिवारों को हर संभव सहायता प्रदान करना है। उन्होंने आश्वासन दिया कि तिलौथू और रोहतास जिले में सामाजिक कार्यों को आगे बढ़ाने के लिए संगठन का निरंतर सहयोग मिलता रहेगा।
कार्यक्रम में उपस्थित सभी सदस्यों ने समाजसेवी सत्यानंद कुमार के प्रयासों की सराहना की और भविष्य में भी शिक्षा और सेवा कार्यों में योगदान देने की प्रतिबद्धता जताई।
पाठशाला के संचालन में लगातार सहयोग करने वाले समाजसेवी सुनील कुमार गुप्ता, नंदलाल गुप्ता, मिथलेश विश्वकर्मा, रिमझीम परवीन और अभिनंदन कुमार का सहयोग सराहनीय रहा।

