महाराजगंज -घुघली कड़ी मेहनत का कोई विकल्प नहीं है। बिना परिश्रम के सफलता प्राप्त नहीं किया जा सकता। इसलिए शीर्षतम सफलता हासिल करने के लिए कड़ी मेहनत बेहद जरूरी है। यह बातें भारतीय जनता पार्टी दिव्यांग प्रकोष्ठ गोरखपुर के क्षेत्रीय संयोजक एवम बजरंगी सिंह शिक्षा समिति जोगिया के प्रबंधक डॉ राजेश सिंह ने कही। वह शनिवार को शिवम सरस्वती इंटर कालेज पोखरभिंडा में आयोजित आशीर्वचन समारोह को बतौर मुख्य अतिथि संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा सफलता का मूल मंत्र है कड़ी मेहनत। इसलिए हमें श्रेष्ठतम सफलता के लिए मेहनत करना ही होगा।समारोह को संबोधित करते हुए पूर्व माध्यमिक विद्यालय शिक्षक संघ के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष उपेंद्र पांडेय ने कहा सुनहरे भविष्य के निर्माण के लिए परीक्षार्थी ईमानदारी एवं लगन से पढ़ाई करें।पूर्व माध्यमिक शिक्षक संघ के प्रदेश अध्यक्ष संजय मणि त्रिपाठी ने कहा कि विद्यार्थी पढ़ाई में अपनी श्रेष्ठता साबित करें। निश्चय ही कामयाबी के शिखर पर पहुंचेंगे।समारोह को संबोधित करते हुए प्रधानाचार्य जितेंद्र कुमार त्रिपाठी ने कहा कि समय की कीमत को समझना होगा। सभी समय के एक एक पल का सदुपयोग करें।कार्यक्रम में वरिष्ठ पत्रकार एवं राष्ट्रीय पत्रकार संघ भारत गोरखपुर मंडल के वरिष्ठ उपाध्यक्ष अनुज कुमार तिवारी और विद्यालय के डायरेक्टर शिवम कुमार त्रिपाठी ने बोर्ड परीक्षार्थियों को परीक्षा में अच्छे अंक प्राप्त करने हेतु कई महत्वपूर्ण टिप्स देकर उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।कार्यक्रम में बहन काजल मद्धेशिया, सानिया, अमृता, कुणाल शर्मा, शेषनाथ, दीपक, नितेश, सचिन, विकास, रोहन, श्याम एवं अजीत मणि ने शानदार सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया।इस अवसर पर बजरंगी सिंह इंटर कालेज के डायरेक्टर ज्ञानेंद्र पाठक, शिवम कुमार त्रिपाठी, भाजपा घुघली उत्तरी के मंडल अध्यक्ष हेमंत गुप्ता, हृदयेश त्रिपाठी, किसान नेता जितेंद्र सिंह, प्रबंधक रघुवंश मणि सिंह, शिक्षक अनिल मिश्र, राहुल दुबे, विद्यासागर शर्मा, अजय सिंह, संदीप सिंह, गणेश मद्धेशिया, अमित दुबे, अरविंद, प्रशांत, अविनाश पांडेय, नंदलाल दुबे, मैनेजर पांडेय उपस्थित रहे।
Tags
#BHAKTI #महराजगंज
#e-News
#LOCAL NEWS
#LTT News
#POLTICION
#UPNEWS#
#UPNEWS# CRIME
#Uttar Pradesh News