ATH NEWS 11 GROUP OF MEDIA

भारत स्काउट गाइड के जन्मदाता लॉर्ड बेडेन पावेल के जन्मदिन को चिंतन दिवस के रूप में मनाया गया.





महराजगंज-आज दिनांक 22 फरवरी 2025 को पूर्व माध्यमिक विद्यालय जड़ार क्षेत्र पनियरा महराजगंज पर भारत स्काउट / गाइड के जन्म दाता लार्ड बेडेन पावेल  के जन्मदिन को चिन्तन दिवस के रूप में मनाया गया.  कार्यक्रम का शुभारंभ प्रभारी  प्रधानाध्यापक  प्रमोद कुमार पटेल के द्वारा स्काउट-गाइड ध्वजारोहण कर किया गया. 


इस स्थल पर स्काउट गाइड प्रार्थना , झण्डा गीत तत्पश्चात  लार्ड बेडेन पावेल के चित्र पर पुष्प अर्पित किया और उनके व्यक्तित्व एवं कृतित्व पर सहायक अध्यापक कैलाश गुप्ता एवं संदीप कुमार शर्मा अनुदेशक शारीरिक शिक्षा के द्वारा विस्तृत प्रकाश डाला गया इस अवसर पर निबंध  ,पेंटिंग,   सामान्य ज्ञान प्रश्नोत्तरी ,पजल  प्रतियोगिता सहित  ढेर सारी प्रतियोगिताएं  आयोजित की गयीं  अच्छा प्रदर्शन करने वाले सभी बच्चों को कापी , पेन्सिल  , पेन , के साथ साथ गोल्ड , रजत व कांस्य पदक मुख्य अतिथि के रूप में पधारे जगदीश पाण्डेय जी के द्वारा दिया गया इस कार्यक्रम में विशेष योगदान अखिलेश कुमार व बबीता साहनी अनुदेशक  का रहा ।

          महाराजगंज प्रभारी कैलाश सिंह की रिपोर्ट। 

Post a Comment

Previous Post Next Post