ATH NEWS 11 GROUP OF MEDIA

दिल्ली में भाजपा को मिली धमाकेदार जीत से गदगदाये भाजपाइयों ने एक दूसरे को मिठाई खिलाकर किया खुशी का इजहार।



संजय कुमार चौरसिया ब्यूरो रिपोर्ट बस्ती। 


कलवारी - दिल्ली में 27 वर्षों बाद भाजपा की धमाकेदार जीत और मिल्कीपुर विधानसभा उपचुनाव में पार्टी की सफलता ने भाजपाइयों में जबरदस्त उत्साह देखने को मिला इसी जीत की खुशी में बहादुरपुर विकास खंड के कलवारी चौराहे पर स्थित कौलेश्वरनाथ मंदिर पर भाजपा मंडल अध्यक्ष संजय कुमार चौरसिया के नेतृत्व में भाजपा कार्यकर्ताओं ने एक दूसरे को मिठाई खिलाकर खुशी का इजहार किया। 



भाजपा अध्यक्ष संजय कुमार चौरसिया ने कहा कि प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी के कुशल नेतृत्व में पूरा देश भगवामय होता जा रहा है।और अब इस कड़ी में दिल्ली भी शामिल हो गई है। इस चुनाव परिणाम से विपक्ष पूरी तरह से हताश है। जनता ने यह संदेश दे दिया है। कि देश और प्रदेश के लिए भाजपा सरकार ही मात्र एक विकल्प है।



पूर्व भाजपा मंडल अध्यक्ष मनीष त्रिपाठी ने कहा कि मिल्की पुर विधानसभा उपचुनाव में मिली जीत को मुख्मंत्री योगी आदित्यनाथ के सुशासन की मुहर बताते हुए कहा की यह जीत सावित करती है। कि जनता भाजपा के विकास कार्यों और सुरक्षित शासन पर भरोसा करती है।


इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से पूर्व भाजपा मंडल अध्यक्ष गुलाब श्रीवास्तव, प्रेम प्रकाश चौधरी, लल्लू गिरी, देव प्रताप सिंह, दिनेश चंद पांडेय, संकटा सिंह, विजय प्रताप सिंह, उमाशंकर ओझा, रूपनारायण गौड़, संतोष सिंह, राम सुंदर राजभर, राज कुमार अग्रहरि सहित अन्य कार्यकर्ता गण भी मौजूद रहे।

Post a Comment

Previous Post Next Post