ATH NEWS 11 GROUP OF MEDIA

छप्पर के घर में घुसी अनियंत्रित बाईक,रेफर बी आर डी गोरखपुर.



महराजगंज- जिले के चिउटहा में सिंदुरिया थानाक्षेत्र में रविवार रात्रि को करीब 8:00 बजे एक सड़क दुर्घटना में युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। उसकी पहचान पड़री उर्फ मीरगंज निवासी सुनील चौहान, पुत्र स्वर्गीय भुलई चौहान के रूप में हुई है। वह अपनी मोटरसाइकिल से शिकारपुर से घर लौट रहे थे तभी बलुअहि धुस चौराहा के पास अचानक उनकी बाइक अनियंत्रित हो गई और एक छप्पर में जा घुसी। हादसे में सुनील चौहान को गंभीर चोटें आईं।

घटना की सूचना मिलते ही चिउटहा चौकी के हेड कांस्टेबल सुरेश यादव मौके पर पहुंचे और तुरंत 108 एंबुलेंस को बुलाया। प्राथमिक उपचार के लिए उन्हें संयुक्त अस्पताल, महराजगंज भेजा गया, जहां डॉक्टरों ने उनकी हालत को नाजुक देखते हुए गोरखपुर रेफर कर दिया।

 सुनील चौहान का इलाज गोरखपुर के एक निजी अस्पताल में चल रहा है, जहां उनकी हालत गंभीर बनी हुई है। दुर्घटना की सूचना परिजनों को दे दी गई है, और पुलिस मामले की जांच कर रही है।

Post a Comment

Previous Post Next Post