मिथिलेश कुमार पाण्डेय व्यूरो चीफ औरंगाबाद।
औरंगाबाद। आज दिनांक 22/03/2025 कुटुम्बा प्रखंड का 10+2 विद्यालय बैराव के प्रांगण में प्रखंड प्रमुख धर्मेंद्र कुमार के द्वारा षष्टम वित्त आयोग से नवनिर्मित पार्क का उद्घाटन कर विद्यालय परिवार को सौंपा गया। इस मौके पर प्रखंड प्रमुख धर्मेंद्र कुमार ने बताया कि मेरे द्वारा किया गया, यह कार्य जनहित में और सदउपयोगी है ।इस पार्क के निर्माण होने से विद्यालय के कैंपस की सुंदरता बढ़ा है और यहां के छात्र छात्राओं को फिजिकल रूप से फिट रहने में मदद मिलेगी। साथ ही मंच का निर्माण होने से सांस्कृतिक कार्यक्रम भी करने मे सहूलियत होगी। इस मौके पर विद्यालय में ल़डकियों के लिए सेनेटरी पैड मशीन और वाटर प्यूरीफायर भी लगाया गया। आगे प्रमुख ने बताया कि विद्यालय में समाज के भविष्य का निर्माण किया जाता है ।ऐसे में हम जनप्रतिनिधियों का दायित्व बनता है कि विद्यालय के मूलभूत सुविधाएं पर विशेष ध्यान देते हुए, इस तरह के कार्य को कराया जाय। इस मौके पर सरपंच संघ कुटुम्बा के अध्यक्ष संतोष कुमार सिंह, पंचायत सचिव दीपक कुमार, ब्लॉक कॉर्डिनेटर शुभम कुमार, विद्यालय के प्रधानाध्यापक चौबे मध्य विद्यालय बैराव के प्रधानाध्यापिका सुनीता सिंह, वार्ड सदस्य सुनील मेहता, अरविंद तिवारी, सरोज कुमार, प्रमोद कुमार, शत्रुध्न कुमार, सिकु कुमार, विद्यालय के सभी शिक्षक, छात्र- छात्राएं समेत कई ग्रामीण जनता एवं समाजसेवी उपस्थित रहे।