महराजगंज-पुलिस अधीक्षक महराजगंज सोमेन्द्र मीना द्वारा भारत- नेपाल सीमा क्षेत्र में हो रही अवैध गतिविधियों व अवैध तस्करी पर रोक लगाये जाने के निर्देश के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक आतिश कुमार सिंह के निर्देशन एवं क्षेत्राधिकारी नौतनवा जय प्रकाश त्रिपाठी के पर्यवेक्षण तथा थानाध्यक्ष सोनौली ,अजीत प्रताप सिंह के अगुवाई में उ0नि0 बृजभान यादव, उ0नि0 दिलीप कुमार मय हमराह का) गुलशन कुमार व का कविन्द्र प्रसाद के तहसीलदार महोदय तहसील नौतनवा करन सिंह द्वारा पुलिस व राजस्व की संयुक्त टीम के साथ देखभाल क्षेत्र व चेकिंग से थानान्तर्गत क्षेत्र के वार्ड नं0 13 बिस्मिल नगर कस्बा सोनौली थाना सोनौली जनपद महराजगंज से पवन पुत्र गुड्डू निवासी वार्ड नं0 11 जुगौली थाना सोनौली जनपद महराजगंज उम्र करीब 28 वर्ष के कब्जे से 11 गट्ठर कपड़ा बरामद कर थाना स्थानीय पर अन्तर्गत धारा 113 कस्टम एक्ट में चालान करते हुए बरामदशुदा माल व अभियुक्त को अग्रिम विधिक कार्यवाही हेतु कस्टम कार्यालय नौतनवां अग्रेशित किया गया।
नाम पता जिसके पास से बरामद हुआ-पवन पुत्र गुड्डू निवासी वार्ड नं0 11 जुगौली थाना सोनौली जनपद महराजगंज उम्र करीब 28 वर्ष।बरामद करने वाली पुलिस टीम का नाम उ0नि0 बृजभान यादव (चौकी प्रभारी सोनौली)।उ0नि0 दिलीप कुमार।का0 गुलशन यादव। का0 कविन्द्र प्रसाद।राजस्व टीम-तहसीलदार महोदय नौतनवा करन सिंह मय टीम
ने 11 गट्ठर कपड़ा किया बरामद।
प्रभारी महराजगंज
कैलाश सिंह