ATH NEWS 11 GROUP OF MEDIA

आरा के तनिष्क शोरूम लूट मामले में 2 अपराधी की पैर में लगी गोली पुलिस ने लूट के 1 घंटे के अंदर ही सोना को बबुरा से किया बरामद।




रोहतास ब्यूरो अंगद जी पाठक की रिपोर्ट।।


आरा /भोजपुर:-आज दिनांक 10-03-2025 दिन सोमवार को तनिष्क के शोरूम में लूट की घटना के बाद तो एनकाउंटर में जख्मी को लाया गया अस्पताल में समय लगभग 10.30 से 11.00 बजे के बीच आरा शहर में स्थित तनिष्क शोरूम में लूट की घटना घटित हुई थी। घटना के तत्काल बाद पुलिस अधीक्षक भोजपुर के निर्देश पर  सभी थाना अध्यक्षों द्वारा सघन वाहन चेकिंग शुरू की गई थी। अपराध कर्मियों की पहचान हेतु जिला के व्हाट्सएप ग्रुप पर सीसीटीवी फुटेज से प्राप्त फोटोग्राफ्स भी डाला गया था। उक्त सूचना के आलोक में बड़हरा थाना अध्यक्ष अपने साथ के बल के साथ बबुरा छोटी पुल पर चेकिंग कर रहे थे, इसी बीच तीन मोटरसाइकिल पर 6 संदिग्ध व्यक्ति काफी तेजी से आरा- बबूरा से डोरीगंज की ओर जाते हुए दिखाई दिए जिसे रोकने का इशारा करने पर सभी और तेजी से डोरीगंज की तरफ भागने लगे जिसे बड़हरा थाना की गस्ती गाड़ी द्वारा घेर कर रोकने का प्रयास किया गया तो एक बाइक गस्ती गाड़ी में धक्का मारते हुए भागने का प्रयास किया कुछ दूरी तक बाइक को छोड़कर बबूरा बिंदगामा बधार में अपराध कर्मियों के भागने की ओर पीछा करने पर वह पुलिस पर पिस्टल से फायर कर दिए, जिस पर पुलिसकर्मियों द्वारा आत्मरक्षार्थ जवाबी फायरिंग में भाग रहे दो अपराधियों के पैर के आसपास गोली लगी है जिनका अभी इलाज चल रहा है। इस घटना में दो अभियुक्त के साथ दो पिस्टल, 10 कारतूस, तनिष्क शोरूम से लूटे गए जेवरात जिसे दो बड़ा झोला में भरकर रखा गया था एवं एक पल्सर मोटरसाइकिल बरामद किया गया है। इस कांड में संलिप्त अन्य अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु तत्काल टीम गठित कर छापामारी की जा रही है।

Post a Comment

Previous Post Next Post