ATH NEWS 11 GROUP OF MEDIA

हरिद्वार जूडो मार्शल आर्ट युवा खेल महासंघ 2025 में झारखंड टीम पलामू जिले की पी एस एकाडमी 8 गर्ल्स जूनियर्स का चयन हुआ है।




 गढ़वा ब्यूरो चीफ डॉ श्रवण कुमार की रिपोर्ट।


एटीएच न्यूज़ 11:- परफेक्ट स्पोर्ट एकाडमी मार्शल आर्ट ट्रेनिंग सेंटर से खेलो इंडिया फिट इंडिया फेडरेशन राष्ट्रीय खेल जूडो 2025 हरिद्वार यूपी में 8 लड़कियों का सिलेक्शन हुआ है एकाडमी निदेशक डॉ. अज्जो हसन सिद्दीकी ने जूनियर्स में बताया 125 लड़कियों में 30 किग्रा से 70 किग्रा शामिल हुई जिनका जूडो फाइटिंग स्किल ट्रेल हुआ सिलेक्शन में  वर्ग में प्रिंसी कुमारी 45 किग्रा प्रियंका कुमारी 50 किग्रा काजल कुमारी 42 किग्रा सुरुचि कुमारी 38 किग्रा ख़ुशी कुमारी 40 किग्रा नेहा कुमारी 55 किग्रा खुशबू कुमारी 48 किग्रा सिमरन कुमारी 35 किग्रा का चयन पलामू स्पोर्ट क्लब जिला अध्यक्ष शिहान संतोष कुमार सचिव सेंसी सिकंदर प्रजापति संयोजक संगीता देवी ने किया है। अगले सप्ताह अगामी धनबाद गिरिडीह  जमशेदपुर रांची में राज्य ओपन चैम्पियनशिप प्रतियोगिता जूडो ओपन ट्रेल में ये खिलाड़ी शामिल होंगे।

Post a Comment

Previous Post Next Post