डेहरी से रिंटू सिंह की रिपोर्ट।
ATHNEWS 11 - डेहरी राज्य का कभी मैनचेस्टर हुआ करता था।आज 35 वर्षों से वीरान पड़ा है।जन प्रतिनिधियों द्वारा विकास की बाते तो की जाती है किंतु विकास ,रोजगार ,शिक्षा,चिकित्सा पर व्यापक कार्य नहीं किया जाता है।उक्त बाते जन सुराज पार्टी के राज्य स्तरीय समिति के सदस्य जमुहार गांव निवासी अंतरराष्ट्रीय व्यवसाई अभिषेक सांकृत ने जन सुराज पार्टी द्वारा होली मिलन समारोह को संबोधित करते हुए मंगलवार को कही।उन्होंने कहा कि दर्जनों की संख्या में युवा व्यवसाई अन्य देश और राज्य में अपना परचम बुलंद कर रहे है।मैं भी उन्हीं में से एक हू।जो प्रशांत किशोर जी के प्रेरणा स्रोत से अपने जिले और अपने शहर को विकासोन्मुख करने के लिए प्रयास कर रहा हूं।अपने राज्य से युवाओं के पलायन रोकने की पहल की आवश्यकता है।इसके लिए अपने गावो, कस्बों,शहरों में उपस्थित संसाधनों से ही रोजगार की व्यवस्था करने की जरूरत है।जन सुराज इस पर पहल कर रही है।आप जिसे भी समर्थन करें वो विहार के प्रति अपना समर्पण रखे ।डेहरी में सम्राट अशोक की 100 फीट ऊंची मूर्ति की निर्माण कराई जाएगी।गुरुवार से सभी घरों तक शिवलिंग और कुंभ का अमृत जल पहुंचाने का कार्य प्रारंभ होगा।कार्यक्रम में सभी कार्यकर्ताओं के साथ नगर अध्यक्ष आरके सिंह ,डा पूजा कुमारी ने उपस्थित लोगो को अंग वस्त्र से सम्मानित कर रंग अबीर लगाकर होली की शुभ कामना दिया।कार्यक्रम में होली पर भी प्रकाश डाला।इस क्रम में डा पूजा ने कहा कि बदलाव के लिए सकारात्मक विचार की आवश्यकता है।जो सबके सहयोग से संभव है।कार्यक्रम में नगर युवा अध्यक्ष दिलशाज अहमद, सुमित कुमार समेत कई उपस्थित थे।
