डेहरी से रिंटू सिंह की रिपोर्ट।
ATHNEWS 11 :-रोहतास जिले के डेहरी में कुंवर - राणा सामाजिक कल्याण संस्था के सदस्यों ने संस्था के अध्यक्ष सिमल सिंह के नेतृत्व में रोहतास पुलिस अधीक्षक रौशन कुमार को सम्मानित किया। लोगों ने बताया कि रोहतास जिले के एसपी का सभी पर्व - त्योहार में अच्छा भूमिका रहती है , जिनके सहयोग व मुस्तैदी से शांतिपूर्वक त्यौहार सौहार्दपूर्ण वातावरण में संपन्न हो रहा है। वही कुंवर राणा सामाजिक संस्था के अध्यक्ष सीमल सिंह ने रोहतास एसपी को कुंवर राणा का प्रतीक चिन्ह, अंगवस्त्र और बुके देकर सम्मानित किया। अध्यक्ष के साथ में कुंवर राणा के सदस्य विशाल सिंह,रवि शंकर राय, मीडिया प्रभारी मंजीत कुमार सिंह,रोहित सिंह सहित अन्य लोग़ मौजूद थे। अध्यक्ष ने बताया कि रोहतास एसपी रौशन कुमार ने कुँवर राणा के सदस्य को धन्यवाद करते हुआ कहा कि सभी जरूरी जनहित के कामों के लिए यंहा के लोगो को हर संभव सहयोग मिलते रहता है।
