पटना- जिले के पालीगंज प्रखंड अंतर्गत बेदौली ग्राम में रविबार की रात को वर-वधू समारोह में एक अनोखी पहल देखने को मिला। जल जीवन हरियाली का संदेश देकर 200 से अधिक विभिन्न प्रकार के पेड़ आए हुए मेहमानों के बीच बांटा गया। गौरतलब हो कि पालीगंज प्रखंड के बेदौली के श्रवण महतो के पुत्र अविनाश की शादी 7 मार्च को पटना सिटी थाना क्षेत्र के चित्रगुपत् मंदीर मे शादी संपन्न हुई थी। शादी के बाद 9 मार्च 2025 को पालीगंज ब्लॉक अंतर्गत बेदौली गाव में वर-वधू समारोह का आयोजन किया गया। इस समारोह में नव दंपत्ये जोड़ी अविनाश एंड विभा ने बिहार सरकार के कल्याणकारी योजना जल जीवन हरियाली को संदेश को लोगों के बीच जागृत करने के लिए अविनाश और विभा के कहा "साँसे हो रही है कम आओ पेड़ लगाएं हम" कहते हुए 200 से अधिक पेड़ आयोजित कार्यक्रम में आए मेहमानों के हाथों में बांटा गया। इस दौरान समाजसेवी प्रियदर्शी रत्नेश ने लोगों से कहा कि आज के परिवेश में एक पेड़ लगाना पुत्र के समान हैं। हरियाली रहेगी, तभी ही हमलोग खुशहाली होंगे। आने वाले पीढियों को समुचित पर्यावरण मिलेगा। आप देख रहे हैं कि पर्यावरण की कमी के रहने के चलते आज हम लोग भुक्तभोगी हो रहे हैं। समय अनुसार बारिश नहीं हो रही है। कड़ाके धूप में रहने के लिए लोग विवश है। उन्होंने कहा कि इसी प्रकार का कार्यक्रम और लोगों के द्वारा किया गया तो आने वाले दिनों में हजारों पेड़ लगाए जा सकते हैं। हम सभी लोगों को नशा विरोधी अभियान चलाकर लोगों को जागृत करें जिससे आने वाले बच्चों को जाल से फंसने से बचाया जा सके। इस दौरान मंटू सिंह ने वर-वधू को आशीर्वाद दिया। इस अवसर पर जमहरु पंचायत के मुखिया राजकपुर जी आशीर्वाद दे दिये एव्ं इस अनोखी पहल को सराहा एवं रांची झारखंड से चलकर आये हुए दोस्तो ने राजा , बांटी अविनाश सभी ने इस अनोखी पहल को देख बहुत खुश हुए और उन्हों ने संकल्प लिए की हम लोग भी अपने यहाँ इस प्रकार का आयोजन करेंगे आशीर्वाद देने वाले महेश प्रसाद सिंह नदीयावा वेस्टीज क्रौं डैरेक्टर वािनु चंचल, गोल, मुकेश, विकाश समेत सैकड़ों लोग शामिल थे.
वर-वधू स्वागत समारोह में अतिथियों को दिए गए पौधे-जाने क्यों ?
byDR AMIT KUMAR SRIVASTAVA/EDITOR-IN-CHIEF.
-
0