ATH NEWS 11 GROUP OF MEDIA

वित्तमंत्री सह उप मुख्यमंत्री सम्राट चौधरी द्वारा बजट पेश किए जाने पर दी गई बधाई।



सासाराम (रोहतास)- लगातार दूसरी बार लोक कल्याणकारी, विकसित बिहार की सपना संजोए, महिलाओं, पिछड़ों, शोषित-दलित समाज को सशक्त बनाने की दृष्टिकोण लिए बिहार सरकार के उप मुख्यमंत्री सह वित्त मंत्री सम्राट चौधरी के द्वारा पेश किए गये बजट पर भाजपा जिलाध्यक्ष संतोष पटेल ने वित्त मंत्री सम्राट चौधरी को बधाई व शुभकामनाएं प्रकट की है।

जिलाध्यक्ष पटेल ने कहा की तीन लाख सोलह हजार आठ सौ पचानवे करोड़ के आकार का बजट विकसित बिहार के सपने को पूरा करते हुए बिहार की महिलाओं, दलितों और पिछड़ों को प्रखंड स्तर के निचले पायदान तक अंतिम व्यक्ति के विकास में सहायक सिद्ध होगा।

उन्होंने कहा की बजट में किसानों का भी भरपूर ख्याल रखते हुए बाजार समितियों को कार्यशील करने, अरहर, मूंग और उरद दाल पर एमएसपी दर पर खरीदारी करने, ब्लॉक स्तर पर कोल्ड स्टोरेज की स्थापना का निर्णय, सुधा केन्द्र के आधार पर सब्जियों का आउटलेट, महिला हाट, धार्मिक पर्यटन, हवाई अड्डा के विकास के नये आयामों के साथ शिक्षा, स्वास्थ्य, शहरी और ग्रामीण विकास, समाज कल्याण और ऊर्जा क्षेत्र में बजट के प्रावधान से बिहार में यशस्वी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी एवं मुख्यमंत्री नीतीश के नेतृत्व में एनडीए की डबल ईंजन सरकार की बिहार के समेकित,चतुर्दिक और समुचित विकास की रुपरेखा पूरी तरह दिखाई पड़ रही है। जिलाध्यक्ष संतोष पटेल ने इस तरह की लोक कल्याणकारी और गरीबोन्मुखी बजट पेश करने पर अपने वित्तमंत्री सम्राट चौधरी का आभार व्यक्त किया है।

Post a Comment

Previous Post Next Post