रोहतास ब्यूरो अंगद जी पाठक की रिपोर्ट।।
सासाराम /रोहतास:-आज दिनांक 24-03-2025 दिन सोमवार को मौर्य शक्ति के राष्ट्रीय अध्यक्ष रवि मौर्य ने बिहार के यशस्वी उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी से मिलकर सासाराम चंदनगिरी पर्वत पर पुनः भगवान गौतम बुद्ध की मूर्ति स्थापित कराने के लिए ज्ञापन दिया। रवि मौर्य ने उपमुख्यमंत्री को अवगत कराते हुए बताया कि रोहतास जिला के लाखों आमलोगों की ओर से सासाराम चंदन गिरी पर्वत पर तथागत गौतम बुद्ध की खंडित मूर्ति जिसकी सूचना स्थानीय पुलिस प्रशासन के है जो इस मूर्ति को अपने कब्जे में लेकर रखा है। बुद्ध की मूर्ति पुनः स्थापित कर उस जगह को पर्यटन स्थल के रूप में उन्नयन किया जाए साथ चंदन गिरी पर्वत का महत्व अति प्राचीन बुद्ध की मूर्ति के पास से शिलालेख है जो प्राचीन पाली भाषा में लिखा गया है, जो सम्राट अशोक महान से जुड़ा हुआ है। स्थानीय लोगों की माने तो तथागत गौतम बुद्ध बोधगया से सारनाथ जाने के क्रम में इसी पहाड़ी पर रात्रि विश्राम किए थे। इसलिए इस स्थल का महत्व और बढ़ जाता है अभी वहां पर गौतम बुद्ध की चरण पादुका मौजूद है। अत: इसे पुनः स्थापित कर संरक्षित किया जाए ताकि इस ऐतिहासिक धरोहर को बचाया जा सके साथ ही इसे बुद्ध सर्किट के रूप में विकसित किया जाए, ताकि वहां पर उनके पूरे विश्व के अनुयाई आए और उनका दर्शन करें। उपमुख्यमंत्री ने आश्वासन दिया कि संबंधित अधिकारियों से बात कर पुनः बुद्ध की मूर्ति स्थापित करने के लिए आवश्यक कदम उठाऊंगा।