ATH NEWS 11 GROUP OF MEDIA

जमीनी विवाद में आपसी वर्चस्व को लेकर हुई गोलीबारी-पढ़े खबर कैसे ?




सासाराम-नगर थाना क्षेत्र के तकिया मोहल्ले में  देर रात एक जमीन विवाद को लेकर चल रहे पंचायत के दौरान दो पक्ष अचानक आपस में उलझ गए। दोनों पक्षों में विवाद इतना ज्यादा बढ़ गया कि मारपीट शुरू हो गई और फिर एक पक्ष द्वारा गोलीबारी की जाने लगी। जिसके बाद घटनास्थल पर अफरातफरी का माहौल हो बन गया। वहीं गोलीबारी की आवाज सुनकर आसपास के लोग भी अपने-अपने घरों में दुबक गए और किसी ने घटना की सूचना पुलिस को दे दी।

 घटना की सूचना मिलते हीं सदर डीएसपी दिलीप कुमार एवं  नगर थाने की पुलिस जिले के वरीय पुलिस पदाधिकारी को सूचित करते हुए अपने दल-बल के साथ घटनास्थल पर  पहुंचे और मौके से लगभग 15 लोगों को हिरासत में  लिया गया।  इस दौरान किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है तथा पंचायत में बैठे कई लोग फरार बताए जाते हैं। जिसको लेकर शहर के एक होटल में भी छापेमारी की गई 



घटनास्थल पर एसपी के नेतृत्व में चली छापेमारी -------


जमीनी विवाद में गोलीबारी की सूचना पाकर घटनास्थल पर रोहतास पुलिस अधीक्षक रौशन कुमार अपने टीम के साथ पहुंचे इस दौरान एसपी के नेतृत्व में आरोपियों के घर की तलाशी ली गई तथा आसपास के इलाकों में  छापेमारी की गई। साथ हीं पुलिस द्वारा हिरासत में लिए गए लोगों से भी पूछताछ की जा रही है। जानकारी के अनुसार घटनास्थल से पुलिस को कुछ अहम सुराग हाथ लगे हैं, लेकिन पुलिस द्वारा कुछ भी स्पष्ट जानकारी नहीं दी जा रही हैं


छापेमारी के क्रम में रोहतास एसपी रौशन कुमार ने  बताया कि जमीन विवाद को लेकर गोलीबारी की सूचना प्राप्त हुई  जिसके बाद पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए घटना स्थल से भारी संख्या में लोगों को गिरफ्तार करते हुए हथियार भी बरामद किया है। उन्होंने कहा कि फिलहाल छापेमारी चल रही है और आगे स्पष्ट जानकारी दी जाएगी।

Post a Comment

Previous Post Next Post