संपादक डॉ मदन मोहन मिश्र की रिपोर्ट।
ATHNEWS11GROUP-दिनांक 11/03/2025 को पट्टी गांव के बहियार के पास एक व्यक्ति का शव मिलने की सूचना पर बाराचट्टी थाना द्वारा कांड संख्या- 90/25, दिनांक- 11/03/2025, धारा- 103(1) BNS के तहत मामला दर्ज कर अनुसंधान प्रारंभ किया गया।
वरीय पुलिस अधीक्षक, गया के द्वारा इस मामले को गंभीरता से लेते हुए इस कांड के त्वरित उद्भेदन हेतु नगर पुलिस अधीक्षक, गया के मार्गदर्शन एवं अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी शेरघाटी-2 के नेतृत्व में एक विशेष टीम का गठन किया गया।
आज दिनांक 12/03/2025 को वरीय पुलिस अधीक्षक, गया के द्वारा उक्त गठित विशेष टीम के स्वयं घटनास्थल एवं उसके आस-पास के क्षेत्रों का गहन निरिक्षण किया गया, तत्पश्चात इस कांड का अधतन समीक्षा कर इस कांड में संलिप्त अपराधियों के शिनाख्त एवं गिरफ़्तारी हेतु इस कांड में गठित विशेष टीम को महत्वपूर्ण दिशा-निर्देश दिए।
विशेष टीम द्वारा प्राप्त दिशा-निर्देशों का अनुपालन करते हुए इस कांड में संलिप्त अपराधियों की पहचान हेतु सूचना संकलन एवं तकनीकी अनुसंधान की जा रही है। शीघ्र ही अपराधियों की शिनाख्त कर उन्हें गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
