थाना लालगंज से RJ चौधरी की रिपोर्ट।
ATHNEWS 11 GROUP LALGANJ :-लालगंज थाना क्षेत्र के खैराटी ग्राम पंचायत के राजस्व गाव भगवत पट्टी में बुधवार की सुबह करीब साढ़े नौ बजे एक महिला के उसके ही पति ने धारदार हथियार से गले पर वार कर हत्या कर दिया। भगवत पट्टी गांव निवासी सीताराम के बड़े बेटे जितेंद्र का विवाह 8 वर्ष पहले माया देवी के साथ हुआ था, इनसे दो बेटे राजकुमार 6 वर्ष व ऋषभ 4 वर्ष हैं, बुधवार को अज्ञात कारणों से जितेंद्र ने धारदार हथियार से अपनी पत्नी के गले पर वार कर उसकी हत्या कर दी और मौके से फरार हो गया।

