हरदोई- जनसुनवाई के दौरान डीएम कार्यालय में पहुंंचे 94 साल के बुजुर्ग को देखते ही डीएम मंगला प्रसाद ने अपनी कुर्सी छोड़ दी और उनके पास जाकर आने का कारण पूछा. इस पर बुजुर्ग ने बताया कि वे इससे पहले दो बार इसी प्रार्थना के साथ आए थे, लेकिन उनकी सुनवाई नहीं हुई. मामले की जानकारी लेकर 94 वर्षीय बुजुर्ग की शिकायत पर जिलाधिकारी मंगला प्रसाद ने तत्काल एक्शन लेते हुए लापरवाह लेखपाल और कानूनगो को सस्पेंड कर दिया. दरअसल यह मामला भूमि कब्जे से जुड़ा है, जिसमें बुजुर्ग शिवकरन द्विवेदी के द्वारा दो बार शिकायत दर्ज कराने के बावजूद कोई कार्रवाई नहीं होने का आरोप लगाया गया था.
बुजुर्ग को देखते ही DM ने छोड़ी कुर्सी, लेखपाल-कानूनगो को किया सस्पेंड , मची खलबली-पढ़े खबर क्यों ?
byDR AMIT KUMAR SRIVASTAVA/EDITOR-IN-CHIEF.
-
0
