मिथिलेश कुमार पाण्डेय व्यूरो चीफ औरंगाबाद।
औरंगाबाद। आज दिनांक 19/03/2025 औरंगाबाद कुटुंबा थानाक्षेत्र के कंठीबिगहा मोड़ के समीप बुधवार सुबह अपराधियों ने दिनदहाड़े सीने में गोली मार एक यूट्यूबर सह कंपाउंडर की हत्या कर दी। हत्या की खबर आग की तरह फैल गयी। घटना कुटुंबा थाना क्षेत्र अंतर्गत संडा मटपा पथ में कंठी बिगहा मोड़ के समीप की है। मृतक की पहचान थानाक्षेत्र के ही जमुआ गांव निवासी स्व. रामजन्म पासवान का 38 वर्षीय पुत्र रंजीत पासवान के रूप में की गई। मृतक औरंगाबाद के प्रसिद्ध चिकित्सक डॉ जन्मेजय कुमार के क्लिनिक में कंपाउंडर के रूप में कार्यरत था। मृतक अपना एक यूट्यूब चैनल 'ट्रू न्यूज टीएनबी' को चलाता था। जानकारी अनुसार प्रतिदिन की तरह वह घर से सुबह 8:30 बजे नाश्ता कर औरंगाबाद जाने के लिए निकला था। बताया जा रहा है कि 8:58 बजे जैसे ही उक्त स्थल पर पहुंचा पहले से घात लगा कर बैठे अपराधियों ने उसकी बाइक को रुकवाया तथा सड़क किनारे बने एक पुलिया पर बैठाकर बातचीत करने लगा। इसी दौरान अपराधियों ने उसके सीने में गोली मार दी। गोली लगने के बाद वह पुल से नीचे लुढ़क गया जिस कारण उसकी घटनास्थल पर ही मौत हो गई।
आसपास खेत में काम कर रहे स्थानीय लोग गोली चलने की आवाज सुन घटनास्थल पर पहुंचे ,तब तक अपराधी बाइक से फरार हो चुके थे। स्थानीय लोगों ने घटना की सूचना कुटुंबा थाना की पुलिस को दी।सूचना पर कुटुंबा थानाध्यक्ष अक्षयवर सिंह पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे तथा मामले की छानबीन में लग गए। एफएसएल की टीम घटनास्थल पर पहुंच कर साक्ष्य संकलन किया। घटनास्थल पर पुलिया के नीचे से 7 एमएम का गोली का खोखा बरामद किया। हत्या की खबर जैसे हीं आसपास फैली तो घटनास्थल पर भीड़ उमड़ पड़ी।
घटना स्थल पर परिजनों की चीत्कार से माहौल हुआ गमगीन-
घटना की जानकारी जैसे हीं घरवालों को हुई तो वे घटनास्थल पर पहुंचे और दहाड़ मारकर रोने लगे। घटनास्थल पर मृतक की पत्नी, मां, दो पुत्री, एक पुत्र समेत सगे संबंधी मौजूद थे। पत्नी बार बार यह कहते हुए बेहोश हो रही थी कि 'राजा हमर मीडिया में हलन'। मां कह रही थी कि अब कैसे बेड़ा पार लगत हो बेटा। परिजनों की चीत्कार से वहां मौजूद भीड़ गमगीन थी।
जिला से वरीय पदाधिकारी संजय कुमार पाण्डेय एसडीपीओ के आने पर घटनास्थल से उठाया गया शव।
एसडीपीओ संजय कुमार पाण्डेय घटनास्थल पर पहुंचकर लोगों से बात की। लोगों की हर मांग पर सहानुभूतिपूर्वक विचार करने तथा हत्यारे का पता लगाकर उसकी गिरफ्तारी सुनिश्चित करने का आश्वासन दिया। मुखिया गौरव पासवान, करण पासवान, मुखिया श्यामबिहारी राय आदि ने कहा कि एक जाति विशेष को टारगेट किया जा रहा है। सामाजिक रक्षा की मांग सबों ने की। एसडीपीओ ने लोगों की मांग पर कहा कि उनकी पहली प्राथमिकता हत्यारे की पहचान और गिरफ्तारी है। ग्रामीणों की सहमति से शव को अंत्यपरीक्षण के लिए ले जाया जाने लगा। इधर अंबा- हरिहरगंज पथ पर संडा के समीप भारी संख्या में लोग घटना के विरोध में एनएच 139 सड़क को जाम कर रखा था। शव वाहन जैसे हीं वहां पहुंचा तो शव को नीचे उतार कर सड़क पर बैठ गए। इस दौरान हत्यारे की गिरफ्तारी तथा परिजनों को उचित मुआवजा दिए जाने की मांग लोग कर रहे थे। एसडीपीओ संजय कुमार पाण्डेय द्वारा बहुत समझाने के बाद लोग शव उठाने को राजी हुए और सड़क जाम हटाया गया। लगभग एक घंटे तक सड़क जाम रखा गया। इस दौरान एसडीपीओ संजय कुमार पांडेय, बीडीओ मनोज कुमार, सीओ, अंबा थानाध्यक्ष राहुलराज, सिमरा थानाध्यक्ष आकाश कुमार समेत भारी संख्या में पुलिस बल मौजूद थे।
मृतक रंजीत आरटीआई कार्यकर्ता के रूप में काम करता था ऐसी चर्चा थी। आरटीआई कार्यकर्ता होने पर मृतक को मुआवजा दिए जाने की मांग की जा रही थी।
मृतक रंजीत का दो पुत्री क्रमश:10 वर्ष व आठ वर्ष तथा एक पांच वर्ष का पुत्र है। परिजन उसकी परवरिश के लिए चिंता में डूबे हैं। लोगों का कहना है कि सरकारी सहायता मिलने पर उसके बच्चे, माता व पत्नी का जीवन बसर हो पाएगा।