डेहरी से रिंटू सिंह की रिपोर्ट।
एटीएच न्यूज़ 11 :- बिहार विधान परिषद के सभापति अवधेश नारायण सिंह गुरुवार 10 अप्रैल को डीएवी पब्लिक स्कूल कटार में आर्य प्रादेशिक प्रतिनिधि सभा द्वारा आयोजित होने वाले चरित्र निर्माण शिविर में बतौर मुख्य अतिथि के रूप में शामिल होंगे। इस संबंध में सभापति के जिला प्रतिनिधि प्रकाश गोस्वामी ने बताया कि माननीय सभापति गुरुवार को सुबह 10:30 बजे डीएवी स्कूल कटार में आयोजित होने वाले चरित्र निर्माण शिविर में शामिल होंगे। जहां पर कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में शामिल होने के बाद डेहरी में विभिन्न वर्ग के शिक्षकों, बुद्धिजीवियों एवं समाजसेवी संग़ बैठक करेंगे तथा शिक्षा जगत से जुड़े क्रियाकलापों की चर्चा एवं समीक्षा करेंगे।
Tags
#e-News
