ATH NEWS 11 GROUP OF MEDIA

डोभी पुलिस पर हमला करने के मामले में एक अभियुक्त गिरफ्तार ।





संपादक डॉ मदन मोहन मिश्र की रिपोर्ट।


ATHNEWS 11GROUP -दिनांक-07/04/2025 को एक सिपाही सह चालक पुलिस बल को लेने के लिए सरकारी वाहन से डोभी थाना गए थे, डोभी गया मोड़ के पास गाड़ी पार्किंग में लगा कर पुलिस बल के आने का इंतेजार कर रहे थे, तभी अचानक दो व्यक्ति आया और गाली-गलौज करने लगा। मना करने पर लोहे के रड से मारकर बुरी तरह जख्मी कर दिया। इसकी सूचना डोभी थाना को दी गई।इस संबंध में डोभी थाना कांड संख्या-94/25, दिनांक 08/04/2025, धारा-126(2) /115/118(1)/324(3)/109/132/352/3(5) बो०एन०एस० दर्ज कर अनुसंधान प्रारंभ किया गया।

वरीय पुलिस अधीक्षक, गया के द्वारा इस कांड में संलिप्त अपराधकर्मियों को अविलंब गिरफ्तार करने हेतु थानाध्यक्ष, डोभी थाना को निर्देशित किया गया।थानाध्यक्ष डोभी थाना द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुए इस कांड में संलिप्त एक अभियुक्त को गिरफ्तार कर अग्रतर कार्रवाई की जा रही है।अन्य अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु छापामारी जारी है।


गिरफ्तार अभियुक्त का नाम पता ।

 सर्वेश लाल उर्फ सर्वेश कुमार सिन्हा, पि० स्व० अवधबिहारी लाल, सा० डोभी, थाना डोभी, जिला गया।

Post a Comment

Previous Post Next Post