ATH NEWS 11 GROUP OF MEDIA

राणा संगा पर विवादित टिप्पणी को लेकर आक्रोश रैली का हुआ आयोजन।

     


   

 डेहरी से रिंटू सिंह की रिपोर्ट।                    


एटीएच न्यूज़ 11 :- वीर सपूत महान स्वतंत्रता सेनानी राणा सांगा पर समाजवादी पार्टी के सांसद सुमन द्वारा दिए गए अभद्र एवं विवादित टिप्पणी को लेकर बिहार के रोहतास जिले के डेहरी ऑन सोन में कुंवर राणा सामाजिक कल्याण संस्था के तत्वाधान में  बुधवार 9 अप्रैल को दोपहर 11:00 बजे से एक भव्य विशाल आक्रोश रैली निकाली गई ।  आक्रोश रैली की शुरुआत डेहरी ऑन सोन के कोयला डिपो स्थित वीर कुंवर सिंह चौक पर  बाबू वीर कुंवर सिंह की आदमकद प्रतिमा पर माल्यार्पण कर की गई । रैली में जिले ही नहीं अन्य जिलों से हजारों की संख्या में क्षत्रिय समाज सहित अन्य वर्ग के लोगों ने शामिल होकर संसद द्वारा दिए गए विवादित बयान की कड़ी निंदा की एवं उसके विरोध विरोध प्रकट किया।  मौके पर कई गणमान्य लोगों ने रैली को संबोधित किया। रैली में शामिल होने वालों में मुख्य रूप से औरंगाबाद के पूर्व सांसद सुशील सिंह, राष्ट्रीय लोक मोर्चा के नेता आलोक सिंह, लोजपा रामविलास के प्रदेश महासचिव सह डेहरी विधानसभा के जाने-माने समाजसेवी राजीव रंजन सिंह उर्फ सोनू सिंह , कुंवर राणा सामाजिक कल्याण संस्था के अध्यक्ष सिमल सिंह, राजन सिंह , गोपाल जी सिंह, अमित सिंह राजपूत, बरुण राजपूत, कुमार विनोद सिंह, कालेन्द्र प्रताप वर्मा, पूर्व विधायक सतनारायण सिंह यादव,  बजरंग दल के जिला संयोजक चंदन गुप्ता, यश उपाध्याय, अभिनव कला संगम के अध्यक्ष कमलेश सिंह,प्रो डॉ अनिल कुमार सिंह सहित कई हिंदू संगठनों के पदाधिकारी भी शामिल थे ।


वहीं आक्रोश रैली में शामिल लोगों को डेहरी के समाजसेवी पंकज गुप्ता एवं बजरंग दल के जिला संयोजक चंदन गुप्ता तथा समाजसेवी पप्पू खान द्वारा शरबत पानी की भी व्यवस्था की गई।  वहीं सोनू सिंह द्वारा  रैली में शामिल सभी लोगों को माता की चुनरी भेंट कर सम्मानित किया गया तथा शर्बत पानी पिलाया गया। रैली में हजारों लोग सैकड़ो गाड़ियों के काफिला एवं युवाओं का जोश देखते बन रहा था।  कई ग्रामीण क्षेत्र से लोगों ने ट्रैक्टर पर सवार होकर भी रैली में शामिल हुए। मौके पर संस्था के अध्यक्ष सीमल सिंह ने कहा कि यदि इस आक्रोश रैली की के बाद भी सांसद द्वारा माफी नहीं मांगी जाती है और अपने बयान को वापस  नहीं नहीं ली जाती है तो  और इससे बड़ा  अन्य जगहों पर भी विरोध प्रदर्शन किया जाएगा। उन्होंने कहा कि क्षत्रिय समाज या किसी भी समाज के स्वतंत्रता सेनानी वीर महापुरुषों के प्रति यदि कोई इस तरह की टिप्पणी करता है तो उसका सभी वर्गों के लोगों को विरोध करना चाहिए अन्यथा इन महान आत्माओं को दुःख पहुंचेगी।साथ ही  ऐसे लोगों को समाज से सबक सिखाने की भी अपील की। रैली में अखिल भारतीय क्षत्रीय महासभा के जिला अध्यक्ष पवन सिंह उर्फ मुनमुन सिंह, संजय सिंह बाला,  करणी सेना के पप्पू सिंह , प्रो डॉ अनिल कुमार सिंह, जन्मेजय सिंह , गुड्डू सिंह, अरविंद सिंह, प्रमोद सिंह,  सुनील सिंह ,शैलेंद्र सिंह , रविंद्र सिंह, वरुण राजपूत, अमित सिंह राजपूत, गोपाल सिंह, पंकज सिंह,अरुण सिंह, रवि सिंह, रंगजी सिंह मृत्युंजय सिंह, जयप्रकाश सिंह, जिले भर के सैकड़ों की संख्या में त्रिस्तरीय जनप्रतिनिधि, मीडिया से जुड़े लोग सहित हजारों लोग शामिल थे ।

Post a Comment

Previous Post Next Post