ATH NEWS 11 GROUP OF MEDIA

होने वाला ससुर निकला महिला का एक्स-बॉयफ्रेंड, सच का खुलासा होने पर उड़े सभी के होश

 




दुनियाभर में अक्सर ही अलग-अलग तरह की रिलेशनशिप्स के बारे में पढ़ने और सुनने को मिलता है। कुछ रिलेशनशिप्स तो काफी हैरान करने वाली होती हैं। ऐसा ही एक मामला स्कॉटलैंड में सामने आया है। स्कॉटलैंड में एक महिला, जो खुशहाल रिलेशनशिप में थी और शादी की प्लानिंग कर रही थी, उसे कुछ ऐसा पता चल गया है, जिससे उसके होश उड़ गए हैं। शादी से पहले ही महिला को अपने बॉयफ्रेंड के पिता के विषय में एक ऐसी बात पता चली है जिससे उसे बड़ा झटका लगा है।

होने वाला ससुर निकला महिला का एक्स-बॉयफ्रेंड-----

स्कॉटलैंड में एक महिला ने अपनी रिलेशनशिप के बारे में हैरान करने वाली बात का खुलासा किया। महिला ने एक पॉडकास्ट पर बताया कि ऑनलाइन डेटिंग प्लेटफॉर्म पर उसकी मुलाकात एक युवक से हुई। दोनों के बीच बातचीत शुरू हुई और देखते ही देखते दोनों दोस्त बन गए। कुछ समय में ही दोनों की दोस्ती और भी बढ़ गई और रिलेशनशिप का रूप ले लिया। दोनों ने शादी की प्लानिंग शुरू कर दी, लेकिन फिर कुछ ऐसा हुआ जिससे दोनों को ही जोर का झटका लगा। महिला को पता चला कि जिस युवक से वह शादी करना चाहती है, उसका पिता, यानी कि महिला का होने वाला ससुर , उसका एक्स-बॉयफ्रेंड रह चुका है।

कैसे हुआ खुलासा?

महिला और युवक ने अपनी रिलेशनशिप को शादी में बदलने की प्लानिंग जैसे ही शुरू की, युवक ने अपनी गर्लफ्रेंड से कहा कि वह उसे अपने माता-पिता से मिलवाना चाहता है। महिला भी इसके लिए तैयार हो गई और दोनों एक बारे में युवक के माता-पिता से मिलने गए। वहाँ पर जब महिला ने अपने बॉयफ्रेंड के पिता से मुलाकात की तब इस बात का खुलासा हुआ कि वह, उस महिला का एक्स-बॉयफ्रेंड रह चुका है। महिला ने बताया कि उसके बॉयफ्रेंड का पिता देखने में ज़्यादा उम्रदराज नहीं था और इसी वजह से उसने कुछ समय के लिए उसे डेट किया।

रिलेशनशिप में आई टेंशन-----

सच के सामने आने के बाद अब महिला और युवक की रिलेशनशिप में टेंशन आ गई है। वह अपने वर्तमान बॉयफ्रेंड से प्यार करती है और उससे शादी भी करना चाहती है, लेकिन दूसरी तरफ उसे यह बात भी परेशान कर रही है कि जिस शख्स से वह शादी करना चाहती है, उसका पिता उसका एक्स-बॉयफ्रेंड रह चुका है। इसी वजह से महिला उलझन में फंस गई है कि उसे क्या करना चाहिए।

Post a Comment

Previous Post Next Post