ATH NEWS 11 GROUP OF MEDIA

11 मजिस्ट्रेटों की निगरानी में निकलेगी शोभायात्रा.




सासाराम:-शहर सहित जिले भर में रविवार को रामनवमी मनाया जायेगा. इस अवसर पर विभिन्न जगहों पर महावीर जुलूस निकाला जाता है. इसको ले मल्टी पर्पस हॉल में डीएम व एसपी के संयुक्त तत्वावधान में अधिकारियों को विफ्रिंग किया. इस दौरान डीएम उदिता सिंह ने कहा कि जिले में जुलूस के दौरान तलवार, गड़ासा व त्रिशूल शामिल किये जाते है. जिससे कुछ संवेदनशील जगहों से गुजरने के दौरान कुछ विवाद उत्पन्न हो जाता है. इस पर विशेष निगरानी रखी जायेगी. इसके साथ निरोधात्मक कार्रवाई की जायेगी. उन्होंने कहा कि जिले में जुलूस निकालने के लिए लाइसेंस लेना अनिवार्य है. बिना लाइसेंस के जुलूस निकालने वालें के विरूद्ध कार्रवाई होगी. उन्होंने कहा कि इसके लिए जिले के विभिन्न 11 जगहों पर दंडाअधिकारियों की तैनाती की गयी है.

Post a Comment

Previous Post Next Post