मिथिलेश कुमार पाण्डेय व्यूरो चीफ औरंगाबाद।
औरंगाबाद। आज दिनांक 04/04/2025 अखिल भारतवर्षीय चन्द्रवंशी क्षत्रिय महासभा के संगठनात्मक चुनाव 13 अप्रैल के तिथि निर्धारित किया गया। जिसमें आगामी राष्ट्रीय समिति, बिहार प्रदेश समिति एवं औरंगाबाद जिला समिति के संवैधानिक चुनाव सह सम्मेलन में सभी को आमंत्रित किया गया है।सत्र 2025 से 2028 के लिए राष्ट्रीय एवं बिहार प्रदेश समिति के संवैधानिक चुनाव के चुनाव चिन्ह का आवंटित कर दिया गया है। जिसमें पांच पद के चुनाव 13 अप्रैल को राष्ट्रीय अध्यक्ष, राष्ट्रीय महामंत्री, राष्ट्रीय युवा अध्यक्ष, राष्ट्रीय युवा महामंत्री, राष्ट्रीय युवा महिला अध्यक्षा सभी पदों पर चुनाव हो रहा है। राष्ट्रीय युवा अध्यक्ष पद के लिए कुटुम्बा प्रखंड प्रमुख धर्मेन्द्र कुमार ने नामांकन किया था, लेकिन पटना से राकेश कुमार ने अपना नामांकन आज 12 बजें वापस ले लिया जिससे निर्विरोध निर्वाचित घोषित किया गया। और पदों के लिए 13 अप्रैल को मतदान कर चुनाव संपन्न होगा। प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से अखिल भारतवर्षीय चन्द्रवंशी क्षत्रिय महासभा के चुनाव की जानकारी प्रखंड प्रमुख धर्मेन्द्र कुमार के द्वारा दिया गया।
