मिथिलेश कुमार पाण्डेय व्यूरो चीफ औरंगाबाद।
औरंगाबाद-10/04/2025 अम्बा एनएच 139 पर आंधी तूफान में एक वृक्ष गिर जाने से लगभग एक घंटा तक यातायात बाधित हुआ। अम्बा थानाध्यक्ष राहुल राज एवं पुलिस पदाधिकारी के तत्परता से जेसीबी मशीन लगाकर बहुत परिश्रम के बाद यातायात सुचारू ढंग से प्रारंभ हुआ। बाधित परिचालन को सुचारू ढंग प्रारंभ करने में समाजसेवी कंचन गुप्ता भी सराहनीय प्रयास किये।आम जनता भी प्रशासन को भरपूर सहयोग किया।
एनएच 139 पर जगह जगह पुराने एवं विशाल वृक्ष से आंधी तूफान में दुर्घटना की संभावना अधिक रहता है। संयोग अच्छा था कि वृक्ष गिरने से किसी प्रकार के जान माल की क्षति नहीं हुआ। जाको राखे साईंया मार सके न कोई ,सही कहावत चरितार्थ हुआ सघन क्षेत्र में वृक्ष गिरा लेकिन किसी प्रकार की क्षति नहीं हुआ।
Tags
#e-News
