ATH NEWS 11 GROUP OF MEDIA

मुख्य चिकित्सा अधिकारी पहुंचे सदर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, अनुपस्थित 16 कर्मचारियों पर हुई कार्यवाही।

 




महराजगंज- मुख्य चिकित्सा अधिकारी (सीएमओ) डॉ. श्रीकांत शुक्ला द्वारा गुरुवार को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) सदर का औचक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान स्वास्थ्य व्यवस्था की पोल उस समय खुल गई जब चिकित्सा अधीक्षक डॉ. उमेश चंद्रा सहित 16 चिकित्सक व स्वास्थ्यकर्मी ड्यूटी से गायब मिले। सीएमओ ने इस लापरवाही पर कड़ा रुख अपनाते हुए सभी के अप्रैल माह के वेतन पर रोक लगा दी है और तत्काल स्पष्टीकरण तलब किया है।

सीएमओ डॉ. शुक्ला सुबह 9:30 बजे अचानक सीएचसी सदर पहुंचे। निरीक्षण के समय अधीक्षक डॉ. उमेश चंद्रा, डॉ. रोमा गुप्ता, डॉ. जितेंद्र कुमार, डॉ. पुनीता, डॉ. शालिनी, सबनम बानो, विकास कुमार, बबीता भारती, पूजा पांडेय, सावित्री यादव, विकास श्रीवास्तव, कृष्ण कांत यादव, महेंद्र यादव, आशुतोष द्विवेदी और ज्योति गैरहाजिर पाए गए। इसके अलावा अखिल कुमार 15 अप्रैल से 17 अप्रैल तक लगातार अनुपस्थित मिले।

सीएमओ ने कहा कि स्वास्थ्य सेवाओं में लापरवाही किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं की जाएगी। सभी अनुपस्थित चिकित्सकों और कर्मचारियों से स्पष्टीकरण मांगा गया है। यदि जवाब संतोषजनक नहीं मिला तो विभागीय कार्रवाई की जाएगी।इस औचक निरीक्षण के बाद स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मचा हुआ है। आने वाले दिनों में अन्य स्वास्थ्य केंद्रों पर भी इसी तरह की सख्ती देखी जा सकती है।

           प्रभारी महराजगंज 

              कैलाश सिंह। 

Post a Comment

Previous Post Next Post