संपादक डॉ मदन मोहन मिश्र की रिपोर्ट।
ATHNEWS11GROUP -दिनांक-27/04/2025 को गया पुलिस को सूचना मिली कि कई कांडो में वांछित फरार चल रहे कुख्यात नक्सली संजय तिवारी, अरवल जिला के किंजर थाना क्षेत्र में आया हुआ है।
वरीय पुलिस अधीक्षक, गया के द्वारा प्राप्त सूचना के सत्यापन एवं आवश्यक कार्रवाई हेतु अपर पुलिस अधीक्षक, गया के मार्गदर्शन एवं अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, वजीरगंज के नेतृत्व में एक विशेष टीम का गठन किया गया। जिसमे मुफस्सिल थानाध्यक्ष, मुफस्सिल थाना के अन्य पुलिस पदाधिकारी कर्मी एवं STF के पुलिस पदाधिकारी कर्मी को शामिल किया गया। उक्त गठीत विशेष टीम के द्वारा किंजर थाना क्षेत्र अंतर्गत छापामारी कर संजय तिवारी, पि० देव विनोद तिवारी, सा० बड़का, पोलडीह, थाना कुर्था, जिला अरवल को अरवल पुलिस के सहयोग से गिरफ्तार किया गया।
उल्लेखनीय है कि दिनांक 05/09/2016 को मुफस्सिल थाना अन्तर्गत रेलवे पुल का निर्माण कारने वाली कम्पनी से लेवी की मांग की गई थी, नहीं देने पर पुल के निर्माण में कार्यरत मशीनों में आग लगा दिया था। जिस संबंध में मुफस्सिल थाना कांड संख्या-416/16, दिनांक 05/09/2016, धारा-147/148/149/323/341/386/435/379 भा०द०वि० एवं 14/16/17/18/20/38/40 UAPA Act एवं 17 सी० एल०ए० एक्ट दर्ज कर अनुसंधान प्रारम्भ किया गया था। अनुसंधान के क्रम में पकड़ाए नक्सली संजय तिवारी की संलिप्तता उक्त कांड में पायी गई थी, जो गिरफ्तारी के भय से फरार चल रहा था। अन्य अपराधियों नक्सलियों की गिरफ्तारी हेतु विशेष छापामरी जारी है।
गिरफ्तार नक्सली का नाम पता ।
संजय तिवारी, पि० देव विनोद तिवारी, सा० बड़का, पोलडीह, थाना कुर्था, जिला अरवल।
संजय तिवारी का अपराधिक इतिहास अबतक प्राप्त सूचना अनुसार
कुर्था थाना कांड सख्यां-30/14, दिनांक-25/02/2014, धारा-384/34 भा०द०वि० । कुर्था थाना कांड सख्यां-152/14, दिनांक-23/09/2014, धारा-341/323/379/384/504 भा०द०वि०।कुर्था थाना कांड सख्यां-57/08, दिनांक-11/05/2008, धारा-353/506/34 भा०द०वि० ।