ATH NEWS 11 GROUP OF MEDIA

अन्तर्राज्जीय थाना हरिहरगंज में रामनवमी को लेकर बैठक एवं दोनों जिला प्रशासन क्षेत्र में किया फ्लैग मार्च।

 



मिथिलेश कुमार पाण्डेय व्यूरो चीफ औरंगाबाद।


औरंगाबाद । आज दिनांक 04/04/2025 हरिहरगंज थाना में शुक्रवार को रामनवमी पर्व को लेकर पलामू एवं बिहार राज्य के औरंगाबाद जिला के पदाधिकारियों की संयुक्त बैठक हुई। बैठक में  जूलूस मार्ग में सुरक्षा को लेकर चर्चा की गई एवं रणनीति बनाई गई है। बैठक में डीडीसी सब्बीर अहमद,छतरपुर एसडीएम आशीष गंगवार, अपर समाहर्ता कुंदन कुमार, एसडीपीओ अवध यादव पुलिस निरीक्षक सह हरिहरगंज थाना प्रभारी चंदन कुमार सहित औरंगाबाद जिला के एसडीओ संतन कुमार सिंह, एसडीपीओ संजय कुमार पांडेय,कुटुम्बा थानाध्यक्ष अक्षयवर सिंह, अम्बा थानाध्यक्ष राहुल राज सहित कई पदाधिकारी मौजूद थे। छतरपुर एसडीएम ने बताया कि जूलूस को लेकर दोनों राज्यों के पदाधिकारियों की संयुक्त बैठक हुई है,बैठक में जूलूस को लेकर विशेष रणनीति बनाई गई है। ड्रोन कैमरा से भी निगरानी चल रहा है, शरारती तत्वों पर भी प्रशासन नजर रखे हुए है, उन्होंने कहा कि दोनों जिला के पदाधिकारी संयुक्त रूप से जुलूस में शामिल रहेंगे। बैठक के बाद दोनों जिला के पदाधिकारियों के नेतृत्व में फ्लैग मार्च निकाला गया। फ्लैग मार्च में बड़ी संख्या में पुलिस बल शामिल थे। बैठक में डीटीओ, डीएसओ, बीडीओ पारितोष प्रियदर्शी, सीओ मनीष सिंहा, एमओ ब्रजेश कुमार,कार्यपालक पदाधिकारी फैजूर रहमान, एसआई सतीश गुप्ता, रंजीत सिंह, विगेश कुमार, राकेश सिंह सहित कई पदाधिकारी शामिल हैं।

Post a Comment

Previous Post Next Post