ATH NEWS 11 GROUP OF MEDIA

शिक्षा सेवकों की हुई बैठक।




सासाराम रोहतास -शहर के किला मध्य विद्यालय में शिक्षा सेवक व शिक्षा सेवक तालीमी मरकज की बैठक हुई.जिसकी अध्यक्षता कल्याण पदाधिकारी सह प्रखंड विकास पदाधिकारी सोनू कुमार व संचालन केआरपी डॉ केके शर्मा ने किया.इस दौरान पंचायत स्तरीय सर्वेक्षण दल का गठन किया गया.बीईओ ने कहा कि असाक्षर लोगों के सर्वे में शिक्षा सेवकों (तालिमी मरकज) व सरकार विद्यालयों के शिक्षकों को लगाया गया है.सर्वे के दौरान अंतिम पायदान पर खड़े असाक्षरों को भी चिन्हित कर उनकी सूची तैयार करें.उन्होंने 3 अप्रैल को शहर के प्रखंड सभागार में आयोजित अनुसूचित जाति एवं जनजाति का विशेष विकास शिविर में सभी शिक्षा सेवकों को उपस्थित रहने व सभी साक्षरता केन्द्रों को सुदृढ़ करने का निर्देश दिया.इस दौरान केआरपी ने कहा कि अभी नामांकन पखवाड़ा शुरू है.ऐसे में विद्यालय के पोषक क्षेत्र में कोई भी अनामांकित छूट नही पाए.इसके अलावा आपको आंगनबाड़ी केन्द्रों से निकलने वाले बच्चों का वर्ग एक में नामांकन अवश्य करायें.

Post a Comment

Previous Post Next Post