सासाराम :-रामनवमी के मद्देनजर शांति व्यवस्था बनाये रखने को लेकर डीएम उदिता सिंह व एसपी रौशन कुमार के नेतृत्व में फ्लैग मार्च निकाला गया. फ्लैग मार्च शहर के शिवघाट से निकाला गया. उसके बाद बस्ती मोड़, मोची टोला, जानी बाजार ,नवरत्न बाजार, गोला ,सागर नाका, बौलिया रोड होते हुए पूरानी जीटी रोड के रास्ते नगर थाना पहुंचा. इस दौरान अधिकारियों ने रामनवमी पर्व के दौरान शांति व्यवस्था बनाएं रखने के लिए स्थानीय पुलिस प्रशासन के अधिकारियों को कई दिशा निर्देश दिये व स्थानीय सामाजिक कार्यकर्ताओं से लगातार संपर्क बनाये रखते हुए उपद्रवियों पर कड़ी नजर रखने का निर्देश दिया. फ्लैग मार्च में सदर एसडीपीओ-1 दिलीप कुमार, एसडीपीओ-2 कुमार वैभव, सदर एसडीएम आशुतोष रंजन, नगर थानाध्यक्ष राजीव रंजन राय, मुफस्सिल थानाध्यक्ष रौशन कुमार सहित पुलिस अधिकारी एवं महिला पुरुष सुरक्षा बल, व नगर पूजा समिति के सदस्य शामिल थे. .
एसपी और क्लेक्टर की अगुवाई में रामनवमी की सुरक्षा को ले शहर में निकला फ्लैग मार्च।
byDR AMIT KUMAR SRIVASTAVA/EDITOR-IN-CHIEF.
-
0