डेहरी से रिंटू सिंह की रिपोर्ट।
ATHNEWS11:-जवाहर लाल नेहरू महाविद्यालय डेहरी में शनिवार को भौतिकी विभाग में एम जे सी सेम - 4 के विद्यार्थियों द्वारा पोस्टर प्रेजेंटेशन का प्रदर्शन किया गया । इस कार्यक्रम में शामिल महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो डॉ शालेंद्र कुमार ओझा ने अपने संबोधन में बताया कि इस एक्ज़ीबिशन से स्टूडेंट्स को शिक्षा में काफ़ी लाभ मिलेगा । प्राचार्य ने स्टूडेंट्स से इस एक्ज़ीबिशन के बारे में विस्तारपूर्वक जानकारी प्राप्त की । मौके पर महाविद्यालय के भौतिकी विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ शशि शेखर,बर्सर प्रो डॉ फरीद आलम,प्रो कमल नयन सिंह,प्रो कन्हैया सिंह,डॉ श्रेयांश दवे,डॉ सराफ अली,डॉ मधु कुमारी,डॉ राहुल कुमार,प्रो सचिता नंद कुमार, राधारमण सिंह,संजीव तिवारी,मनोज मिश्रा सहित भौतिकी विभाग के कई छात्र उपस्थित थे।
