ATH NEWS 11 GROUP OF MEDIA

आकाशीय बिजली की चपेट में आने से बुजुर्ग महिला की मौत, गांव में मचा कोहराम।








महराजगंज -सदर कोतवाली थाना क्षेत्र के बागापार गांव में शनिवार को एक दर्दनाक हादसे में चंद्रावती देवी पत्नी स्वर्गीय सरदार 80 वर्षीय बुजुर्ग महिला की आकाशीय बिजली की चपेट में आने से मौत हो गई। प्राप्त जानकारी के अनुसार, चंद्रावती देवी दोपहर करीब एक बजे खेत में बाली बीनने गई थीं, तभी अचानक मौसम बिगड़ गया और आकाशीय बिजली गिरने से वह उसकी चपेट में आ गईं। हादसे में उनकी मौके पर ही मौत हो गई। घटना की सूचना मिलते ही गांव में कोहराम मच गया। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची और आवश्यक कार्रवाई में जुट गई है। इस संबंध में एसडीएम सदर रमेश कुमार ने बताया कि राजस्व विभाग की टीम को घटनास्थल पर भेज दिया गया है। प्रशासन पीड़ित परिवार को कृषि दुर्घटना बीमा योजना के तहत सहायता दिलाने का प्रयास रत है।

           प्रभारी महराजगंज 

               कैलाश सिंह। 

Post a Comment

Previous Post Next Post