ATH NEWS 11 GROUP OF MEDIA

आग के तांडव में झुलस गए किसानों के अरमान, चेहरे पर मायूसी।




संजय कुमार चौरसिया ब्यूरो रिपोर्ट बस्ती। 


कलवारी। कलवारी थाना क्षेत्र के कनैला गाँव स्थित नाहरपुर सरयू नहर के किनारे बुधवार दोपहर में अज्ञात कारण से लगी आग से करीब पांच सौ बीघा गेहूं का डंठल के साथ तीन बीघा गन्ने के खेत के अलावा बीस बीघा गेहूं की खाड़ी फसल भी जल गया।

ग्राम प्रधान धर्मेन्द्र चौधरी की सूचना पर पुलिस टीम के साथ पहुंचे कलवारी थाने के प्रभारी निरीक्षक दिनेश चन्द्र चौधरी व कई गाँव के लोगों की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका। सूचना के बावजूद आग बुझ जाने के बाद दमकल मौके पर पहुंचा। 

तपती धूप में बुधवार दोपहर में लगी आग पछुआ हवा पाकर और तेजी पकड़ लिया। देखते ही देखते कनैला से फैलवा के बीच करीब पांच सौ बीघा खेत मे गेहूं का डंठल और तीन बीघा गन्ने के खेत के अलावा फैलवा गांव के अश्वनी कुमार पाण्डेय, अम्बरीष कुमार पाण्डेय, राम सुरेश तिवारी, दयाशंकर मिश्र, फौजदार पाण्डेय, तालुकदार पाण्डेय, सन्तराम पाण्डेय, शैलेश कुमार पाण्डेय, शेषराम, सेवाराम, शिव गुलाम, बाबूराम, लालचंद, विजय कुमार, सुभावती, प्रभावती, नेम चन्द्र आदि का 20 बीघा गेहूं की फसल एवं दो लोगों का डीजल इंजन जल गया। जिसमें अकेले अश्विनी कुमार पाण्डेय का 06 बीघा गेंहू जल गया। अश्विनी पाण्डेय की तबीयत अत्यधिक खराब होने के कारण पूरा परिवार पीजीआई में उनके साथ रहकर उनका इलाज करा रहा है। 

लेखपाल अरविन्द कुमार यादव ने बताया कि नुकसान का आंकलन कर रिपोर्ट तहसील प्रशासन को भेज दिया गया है।

Post a Comment

Previous Post Next Post