ATH NEWS 11 GROUP OF MEDIA

ऑपरेशन अमानत के तहत यात्री की एक पिट्ठू बैग को कोच संख्या C-3 (22349) से बरामद कर दिया गया सौप।




संपादक डॉ मदन मोहन मिश्र की रिपोर्ट।




ATHNEWS 11GROUP -दिनांक 23/4/2025 को SCNL DDU से प्राप्त रेल मदद के अनुपालन में सउनि पवन कुमार के द्वारा शिकायत में दिए गए मोब. नं.  7008546066 पर संपर्क करने पर शिकायतकर्ता आशुतोष पिता ब्रजभूषण दूबे पता ग्राम मुरा थाना अमोर जिला छपरा द्वारा बताया गया कि मैं गाड़ी संख्या 22349 के कोच C3 सीट नंबर 42 पर पटना से रांची तक यात्रा कर रहा था गाड़ी जहानाबाद स्टेशन  पहुंचने पर मैं लस्सी लेने हेतु गाड़ी से नीचे उतरा इसी दौरान गाड़ी निर्धारित ठहराव के उपरांत अपने गंतव्य की ओर प्रस्थान कर गई एवं सभी कोच के दरवाजे बंद हो गए तथा मेरा काला रंग का पिट्ठू बैग जिसमें कुछ कपड़े एवं पानी का बोतल है कोच में ही रह गया। उक्त सूचना पर गाड़ी संख्या 22349 गया स्टेशन प्लेटफार्म संख्या 5 आगमन पर आरक्षी शंकर कुमार सिंह के साथ गाड़ी को अटेंड किया गया शिकायतकर्ता से वीडियो कॉल कर बैग की पहचान कराया गया एवं शिकायतकर्ता द्वारा अपने बैग पहचान के उपरांत उक्त बैग को रेलवे सुरक्षा पोस्ट गया में लाकर TA ऑन ड्यूटी प्रधान आरक्षी सचिंद्र कुमार के देखरेख में रखा गया एवं इसकी सूचना शिकायतकर्ता को दी गई कि आप अपना बैग रेलवे सुरक्षा बल पोस्ट गया में दस्तावेज के साथ उपस्थित होकर प्राप्त करें। उक्त सुचना पर आज दिन 23/4/2025 को शिकायतकर्ता आशुतोष रेलवे सुरक्षा पोस्ट गया के कार्यालय में उपस्थित हुए एवं अपने छूटे पिट्ठू बैग की मांग की,  दस्तावेज का सत्यापन कर सहायक पवन कुमार द्वारा यात्री का पिट्ठू बैग जिसमें दो जोड़ी इस्तेमाल कपड़े एक अदद मोबाइल चार्ज, एक टोपी सही सलामत सुपुर्द किया गया  जिसका अनुमानित कीमत ₹3000 आका गया। शिकायतकर्ता आशुतोष द्वारा रेलवे सुरक्षा बल के अधिकारी एवं स्टाफ को धन्यवाद दिए।




 =====================



ऑपरेशन अमानत के तहत एक रेल में छुटे यात्री का वाटर कंटेनर बरामद कर सुपुर्द किया।



 18/04/25 सुरक्षा नियंत्रण कक्ष डीडीयू रेल मदद संख्या 2025041809566 प्राप्त हुआ था के अनुपालन में शिकायतकर्ता नंदकिशोर निषाद जिनकी यात्रा गाड़ी संख्या 22911 से कटनी मुडवारा से डेहरी ऑन सोन तक थी उतरने क्रम में अपना एक पिंक कलर का वाटर बोतल भूल गए थे  उक्त गाड़ी को गया रेलवे स्टेशन आने के उपरांत शिकायतकर्ता से संपर्क स्थापित करते हुए उतार कर रेल सुरक्षा बल पोस्ट गया पर रखा गया था और शिकायतकर्ता को सूचना  दिया गया था कि आप आकर रेल सुरक्षा बल पोस्ट गया से अपना सामान प्राप्त करें

आज दिनांक 23/04/25 को उनके परिजन रविंद्र कुमार पिता रामचंद्र प्रसाद निवासी  पाठक विगहा थाना खिजरसराय  जिला गया मोबाइल नंबर (7781017219) पोस्ट पर उपस्थित हुए और सामान की मांग किया तत्पश्चात शिकायतकर्ता से संपर्क करने के बाद उचित सत्यापन उपरांत सहायक उपनिरीक्षक रामसेवक गया पोस्ट के द्वारा सामान को सही सलामत सुपुर्द किया गया जिसका अनुमानित कीमत रुपया 1200 आंका  गया शिकायतकर्ता के द्वारा रेल सुरक्षा बल पोस्ट गया के अधिकारी व स्टाफ को धन्यवाद कहा।

Post a Comment

Previous Post Next Post