सासाराम (रोहतास) लोक जनशक्ति पार्टी आर के जिला प्रवक्ता उमेश प्रसाद श्रीवास्तव ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर बताया कि पहलगाम में संप्रदाय पूछ कर हत्या करना एक घिनौना खेल किया गया है। इसको हिंदुस्तान कभी माफ नहीं कर सकता। इसकी सजा अपराधियों को भुगतना पड़ेगा।
इन आतंकवादियों के सहयोगियों को भी इसका खामियाजा भुगतना पड़ेगा। आतंकवादियों के इस कायराना हरकत से स्थानीय लोगों को फायदा के बदले हानि ही मिलेगी। इस तरह की घटनाओं से सैलानियों का आना बिलकुल बंद हो जाएगा। वहां सैलानियों के जाने से उन लोगों को सैलानियों से धन उपार्जन करने का मौका देते हैं। यह सब बंद हो जायेगा। वहीं पर उन्हीं के जाति संप्रदाय के आतंकवादियों ने उन्हें भी गोलियों से भून देते हैं फिर भी उस जाति एवं संप्रदाय के लोग उन्हीं के समर्थन में रहते हैं। ऐसा घिनौना खेल को कभी हिंदुस्तान माफ नहीं कर सकता। इसका भुगतान भुगतने को लिए तैयार हो आतंकवादी। इसमें रोहतास जिला के मनीष रंजन का उनके परिवार के सामने गोली मारना यह बिहार के लिए अपूर्णिय क्षति है। इसकी कभी पूर्ति नहीं किया जा सकता है। मनीष रंजन हैदराबाद में आईबी के पदाधिकारी थे। उनके निधन से रोहतास जिला में शोक की लहर है। लोक जनशक्ति पार्टी आर के कार्यकर्ताओं ने गहरी शोक संवेदना दी एवं परिवार को इस दुख की घड़ी में साहस प्रदान करने का ईश्वर से कामना की और उनकी आत्मा की शांति के लिए 2 मिनट मौन रखकर ईश्वर से प्रार्थना की।
