ATH NEWS 11 GROUP OF MEDIA

कुख्यात नक्सली कृष्णा मिस्त्री गिरफ्तार-जाने कैसे ?






संपादक डॉ मदन मोहन मिश्र की रिपोर्ट।



ATHNEWS 11GROUP -दिनांक 16/04/2025 को गया पुलिस को सूचना मिली कि कुख्यात नक्सली कृष्णा मिस्त्री, इमामगंज थानान्तर्गत गंगटी बाजार आया हुआ है।

वरीय पुलिस अधीक्षक, गया के द्वारा नगर पुलिस अधीक्षक, गया के मार्गदर्शन तथा अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, इमामगंज के नेतृत्व में इमामगंज थानाध्यक्ष, इमामगंज थाना के अन्य पुलिस पदाधिकारी कर्मी एवं एस०टी०एफ०, गया के पुलिस पदाधिकारी कर्मी को शामिल कर एक विशेष टीम का गठन किया गया।

उक्त गठित विशेष टीम प्राप्त सूचना के सत्यापन एवं आवश्यक कार्रवाई हेतु गंगटी बाजार पहुँची तो एक व्यक्ति पुलिस बल को देखकर भागने लगा। जिसे सशस्त्र बल के सहयोग से पकड़ लिया गया।पकड़ाए व्यक्ति का नाम व पता पुछने पर अपना नाम व पता कृष्णा मिस्त्री, पि० स्व० कौलेश्वर मिस्त्री, सा० कादिरगंज, थाना इमामगंज, जिला गया बताया।

उल्लेखनीय है कि दिनांक 03/04/2025 को गया पुलिस के द्वारा गुप्त सूचना के आधार पर 03 नक्सलियों को गिरफ्तार किया गया था। जिनके निशानदेही पर कादीरगंज तिलाठी पहाड़ी में सर्च अभियान चला कर नक्सलियों द्वारा छुपाकर रखा गया भारी मात्रा में अवैध अग्नेयास्त्र एवं अन्य सामाग्री बरामद किया गया था।

इस संबंध में इमामगंज थाना कांड संख्या-104/25, दिनांक 03/04/2025, धारा-25 (1-बी) ए/26/35 आर्म्स एक्ट, 03/04 विस्फोटक पदार्थ अधिनियम एक्ट एवं 13/16/17/18/19/20/38/39 यू०ए०पी० एक्ट दर्ज कर

अनुसंधान प्रारंभ किया गया था। जिसमें पकड़ाए नक्सली की संलिप्ता पाई गई थी, जो गिरफ्तारी के भय से फरार चल रहा था।अन्य नक्सलियों की गिरफ्तारी हेतु छापेमारी जारी है।पकड़ाए नक्सली का अपराधिक इतिहास पता किया जा रहा है।


गिरफ्तार नक्सली का नाम पता ।


कृष्णा मिस्त्री, पि० स्व० कौलेश्वर मिस्त्री, सा० कादिरगंज, थाना-इमामगंज, जिला गया।

Post a Comment

Previous Post Next Post