ATH NEWS 11 GROUP OF MEDIA

डालमियानगर क्षेत्र में बालू कारोबारी के दो गुटों में हुई झड़प,तनाव कब्ज्जा पूर्ण

 


डेहरी /रोहतास :-आज दिनांक 17.04.2025 को रोहतास जिला अंतर्गत डालमियानगर क्षेत्र में बालू कारोबारी के दो गुटों में हुई थी झड़प।फॉर्च्यूनर समेत तीन लग्जरी वाहन जप्त, वाहनों से डंडा और हॉकी बरामद, 4 गिरफ्तार।भनक लगते ही रोहतास एसपी रौशन कुमार समेत आसपास थाने की पुलिस टीम मौके पर थी मौजूद। मौके पर नहीं पहुंचती पुलिस तो दो गुटों में होता खूनी संघर्ष।

नियमों को तक पर रखकर बालू खनन, बालू लदे वाहनों के परिचालन व प्रतिबंधित रास्ते से बालू लदे वाहनों के परिचालन के कारण बढ़ रहा मामला। 

शांति बहाल को लेकर डालमियानगर थाना क्षेत्र में वरीय अधिकारी और पुलिस प्रशासन ने किया फ्लैग मार्च l।

Post a Comment

Previous Post Next Post