ATHNEWS 11-आज दिनांक 10/04/2025 को नि0प्र0 बनारसी यादव के निर्देशन में रेसुब पोस्ट गया के आ. ए. के. सक्सेना, आ. डी. प्रसाद प्र.आ. एस. के. राय एवं CPDS/गया उ. नि. जावेद इकबाल, आ. बबलेश मीणा गश्त व अपराधी निगरानी के क्रम में समय करीब 13.30 बजे गया रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म सं0-02/03 के दिल्ली छोर पर तीन नाबालिक बालक को देखा गया जिसे रोक कर पुछताछ करने पर तीनो ने अपना नाम पता क्रमशः01उम्र-14 वर्ष, पि0-साकिन- पोस्ट-थाना-डोभी, जिला-गया (02)उम्र- 15 वर्ष, पिता- साकिन-पोस्ट- थाना-बेहरा, जिला-गया 03उम्र-16 वर्ष, पि0- साकिन-पोस्ट- थाना-डोभी, जिला-गया बताया तथा तीनो ने बताया कि परिजन को बिना बताये गाॅव के लड़को के साथ भटींडा(पंजाब) जा रहे है। तत्पश्चात परिवार वाले से सम्पर्क किया गया तथा उन्हे इसकी जानकारी दी गई तथा परिवार के अनुरोध पर उपरोक्त तीनो नाबालिक बालक को रेस्क्यु किया गया ताकि किसी अनहोनी या मानव तस्करी का शिकार न बन जाये तथा खाना-पानी दिया गया एवं चाइल्ड लाईन को सुचित किया गया। सुचना पर जिला बाल संरक्षण ईकाई, रेलवे चाइल्ड हेल्प डेस्क, गया के मो0 मकशुद आलम रेलवे सुरक्षा बल पोस्ट गया पर पहूॅचे, तत्पश्चात रेस्क्यू किए गए नाबालिक तीनों बालक को सकुशल व सही-सही हालत में अग्रिम कार्रवाई हेतु उ. नि/जावेद एकबाल द्वारा समय 15:00 बजे सुपुर्द किया गया।
Tags
#CRIME
