गढ़वा ब्यूरो चीफ डॉ श्रवण कुमार की रिपोर्ट।
एटीएच न्यूज़ 11:- बिश्रामपुर विधानसभा के पूर्व प्रत्याशी सुधीर कुमार चंद्रवंशी एवं पलामू जिला कांग्रेस सेवा दल यंग ब्रिगेड के अध्यक्ष अरविंद कुमार के द्वारा पंचायत जोगा के बिरजा स्वास्थ केंद्र व करकट्टा पंचायत के करकट्टा के नागरिकों व सामाजिक कार्यकर्ताओं के एक प्रतिनिधि मंडल ने स्वास्थ्य सेवाओं की जर्जर स्थिति को लेकर ऊटारी प्रखंड के प्रखंड पदाधिकारी को एक ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में डॉक्टरों की अनुपस्थिति, दवाओं की कमी, एंबुलेंस सेवा की लचर व्यवस्था व स्वच्छता से संबंधित गंभीर समस्याओं को प्रमुखता से उठाया गया।
बिश्रामपुर विधान सभा पूर्व प्रत्याशी सुधीर कुमार चंद्रवंशी ने माँग की जल्द से जल्द इन समस्याओं का समाधान किया जाए ताकि आमजनों को समुचित स्वास्थ्य सेवाएं मिल सकें। प्रखंड पदाधिकारी ने समस्याओं को गंभीरता से लेते हुए आवश्यक कदम उठाने का आश्वासन दिया।
इस अवसर पर बिश्रामपुर विधान सभा पूर्व प्रत्याशी सुधीर कुमार चंद्रवंशी ऊटारी प्रखंड अध्यक्ष रिंकू सिंह , समाज सेवी विवेक शुक्ला , राम प्रवेश सिंह , पवनदेव कुमार , छोटन सिंह ,कांग्रेस नेत्री रेखा सिंह, युवा समाजसेवी विवेक शुक्ला रामप्रवेश सिंह, रेखा सिंह, फुलवा देवी, पांचों देवी अनीता देवी नगीना देवी पार्वती देवी रीता देवी, मौजूद थे।