थाना लालगंज से RJ चौधरी की रिपोर्ट.
ATHNEWS 11 GROUP :-लालगंज थानाक्षेत्र के मरवटिया मोड के पास तेज रफ्तार कार अनियंत्रित होकर सड़क किनारे आम के पेड़ से जा टकराई, जिसमें चालक सहित दो लोग गम्भीर रूप से घायल हो गये। जिन्हें थाने की पुलिस ने अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया है। जानकारी के अनुसार पुरानी बस्ती थानाक्षेत्र के जिगिना निवासी अभिषेक पुत्र जसवंत तथा प्रदीप पुत्र रामबुझारत निवासी कटरा थाना कोतवाली जो बारात से वापस लौट रहे थे। जैसे ही उनकी कार मरवटिया मोड़ के पास पहुंची कि अनियंत्रित होकर सड़क के बगल दुर्घनाग्रस्त हो गया। जिसमें दोनो गम्भीर रूप से घायल हो गये। घटना की सूचना मिलते ही लालगंज पुलिस मौके पर पहुंची और स्थानीय लोगों की मदद से घायलों को बाहर निकाल अस्पताल भिजवाया। फिलहाल घायलों का इलाज जारी है।
Tags
दुर्घटना
