महाराजगंज - नौतनवा-ठूठीबारी मार्ग पर कोहरगड्डी चौराहे के पास कल शाम लगभग 7 बजे एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ। एक ट्रैक्टर और बाइक के आमने-सामने की टक्कर में बैल चालक राजेश यादव (40) की मौके पर ही मौत हो गई।
इस हादसे में राजेश यादव के साथ मोटरसाइकिल पर बैठा दूसरा युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। दोनों युवक बिशनपुरा गांव के रहने वाले बताए जा रहे हैं। स्थानीय लोगों की मदद से दोनों को सीएचसी रतनपुर पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने राजेश यादव को मृत घोषित कर दिया। घायल युवक सुरेंद्र यादव की गंभीर हालत को देखते हुए उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया है।
घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंच गई और आगे की कार्रवाई में जुट गई है। पुलिस दुर्घटना के कारणों की जांच कर रही है। मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। इस दुखद घटना से मृतक के परिवार में शोक का माहौल है।
प्रभारी महराजगंज
कैलाश सिंह।
