ATH NEWS 11 GROUP OF MEDIA

ट्रांसफार्मर के शॉर्ट सर्किट से निकली चिंगारी, दुकान में लगी आग .




सासाराम-पुराने जीटी रोड किनारे प्रभाकर मोड़ के समीप तीन दुकानों में  देर रात करीब आग लग गई। दुकान में रखा सारा सामान .धू-धुकर जलने लगा। सूचना पर पहुंचे दमकल विभाग की टीम ने पानी के बौछार कर आग को बुझाया। लेकिन, आग में दुकान का सारा सामान जलकर राख हो गया।प्राप्त जानकारी के अनुसार दुकान के समीप स्थित ट्रांसफार्मर से चिंगारी निकली। चिंगारी से पास के फल दुकान में पहले आग लग गई। उसके बाद आग से समीप के दूसरे फल दुकान व पंचर बनाने की दुकान तक फैल गया। और एक पंचर दुकान में आग लग गई।


थोड़ी ही देर में दो फल दुकान और एक पंचर दुकान धू-धुकर जलने लगा। सूचना पर पहुंचे दमकल विभाग की टीम में काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। प्रशासन ने दुकानदारों को सूचना देकर बुलाया।
दुकानदार मोहम्मद शाहनवाज ने बताया कि दुकान में रखें  टायर और कई सामग्री जल गया है। हालांकि मशीन बच गई है। पास के दो और दुकान जल गया है।

Post a Comment

Previous Post Next Post